चित्तौड़गढ़. चौदस के मौके पर बुधवार को सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर भंडार को खोला गया. इस दौरान दान पात्र से करीब 39 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त गई. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की दान राशि शामिल होने की बात कही गई. मंदिर के कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद राय सोनी ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद 10 बजकर 15 मिनट पर दान पात्र को खोला गया. जिसमें से कुल 32 लाख 71 हजार 70 रुपए की राशि प्राप्त हुई.
वहीं, ऑनलाइन कार्यालय से 6 लाख 98 हजार 875 रुपए प्राप्त हुए हैं. कुल मिलाकर 39 लाख 69 हजार 945 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है. इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकरलाल जाट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार शर्मा, जीएल मीणा, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार लक्ष्कार, मांगीलाल जाट, आईसीआईसीआई बैंक, बड़ौदा बैंक और बड़ौदा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर दान राशि की गिनती की.
इसे भी पढ़ें - Sanwaliya Seth Temple : सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़ 15 लाख, अब फूलडोल के बाद होगी गिनती
गौरतलब है कि प्राकट्य स्थल पर भगवान सांवलिया सेठ की मूल मूर्ति स्थापित है. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर से 8 किलोमीटर दूर स्थित प्राकट्य स्थल की ख्याति भी धीरे-धीरे दूर-दराज तक पहुंच रही है. कृष्ण धाम के दर्शन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर भी पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. वहीं, यहां से 8 किलोमीटर के फासले पर श्री शनिदेव का भी मंदिर है.
इसे भी पढ़ें - सांवलिया सेठ का चढ़ावा : 2 महीने बाद खुला सांवलियाजी सेठ का भंडार..निकला 6 करोड़ का चढ़ावा