चित्तौड़गढ़. जिले में इन दिनों अफीम की फसल अपने पूरे यौवन पर है. खेतों में फसल पर डोडे आ गए हैं और किसान अफीम के डोडे पर मेहनत करने में जुटे हुए है. जहां किसान दिन-रात खेतों पर अफीम की सुरक्षा में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तस्करों की भी अफीम के अलावा डोडा चुरा पर नजर है और सक्रिय होकर गांव में घूम रहे हैं.
पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार
चित्तौड़गढ़ शहर के निकट स्थित सेगवा गांव में भी शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने एक खेत पर अफीम की फसल से डोडे चोरी कर लिए. इस घटना को लेकर शहर के सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने अफीम की फसल से डोडे चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेगवा गांव में अफीम के खेत से डोडा चोरी होने की घटना हुई है. सेगवा गांव निवासी नारायण पुत्र मगनाराम को नारकोटिक्स विभाग से अफीम का 10 आरी का लाइसेंस जारी किया हुआ है. ऐसे में इसने बुवाई कर दी थी और अफीम की फसल पर डोडे लग गए थे.
शनिवार रात को करीब 12 बजे तक नारायण अपने परिवार के साथ खेत पर रुका हुआ था. बाद में यह सभी घर चले गए. रविवार सुबह करीब 6 बजे पुनः खेत पर आए तो यहां अफीम की फसल से डोडे टूटे हुए थे. अज्ञात व्यक्ति रात को यहां से डोडे चोरी कर के ले गया था. इस मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई थी.
इस पर थाने से एएसआई संतोष कुमार मय जाप्ता सेगवा गांव में नारायण गाडरी के खेत पर पहुंचे और मौका देखा. जानकारी में सामने आया कि नारकोटिक्स विभाग की ओर से नारायण गाडरी को 10 आरी का लाइसेंस बुवाई के लिए दिया था. वहीं चोर आधे खेत से डोडे चोरी कर ले गए थे. खेत में भी चारों तरफ डोडे भी बिखरे हुए मिले. पुलिस ने प्रार्थी नारायण गाडरी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- सियासी गलियारों में चर्चा... पूनिया के आते ही कार्यक्रम से उठकर क्यों चल दिए कटारिया और राठौड़ ?
इस मामले में चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि अभी तक किसान ने फसल पर चीरा लगाने शुरू नहीं किए थे. ऐसे में किसानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किसी ने अफीम के डोडे चोरी किए हैं. इसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है.