ETV Bharat / state

Illegal Doda sawdust seized: 13 लाख का डोडा चूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार, साथी नामजद - सवा 4 क्विटंल अफीम डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा थाना में पुलिस ने 13 लाख रुपए का अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने अफीम डोडा चूरा परिवहन के आरोप में वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.

illegal doda sawdust seized in Chittorgarh
13 लाख का डोडा चूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 7:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी कर एक स्कॉर्पियो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा सवा 4 क्विटंल अफीम डोडा चूरा जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार किया. वहीं साथी आरोपी को नामजद किया गया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह मय जाप्ता चरलिया गदिया में नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान चरलिया गदिया की तरफ से एक स्कॉर्पियो आई जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रूकवाना चाहा. इस पर चालक ने अचानक स्कॉर्पियो की गति बढ़ा कर वाहन को नाकाबंदी पाइंट से कारूण्डा की तरफ जाने वाले रोड पर भगाने लगा.

पढ़ें: प्रतापगढ़ से बाड़मेर ले जाया जा रहा 21 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, ट्रक चालक गिरफ्तार

तेज गति से भगाने के कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रोड से नीचे उतर कर पत्थरो में जाकर क्षतिग्रस्त हो गई. स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति साइड की फाटक खोलकर भागता नजर आया. पुलिस ने तत्काल फाटक खोलकर भागने का प्रयास करते चालक को घेर लिया. स्कॉर्पियो की दूसरी साईड से भागे व्यक्ति की काफी तलाश की गई. वह झाड़ियों में ओझल हो गया. स्कॅार्पियो के चालक व उसके साथी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने से उक्त स्कॉर्पियो में अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना पर नियमानुसार तलाशी ली गई.

पढ़ें: Smuggling in Kekri : दूध डेयरी की आड़ में नशे का कारोबार, 40 लाख का डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

स्कॉर्पियो में पीछे की सीटे नहीं होकर पीछे की तरफ 21 प्लास्टिक के कट्टो में 4 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया. अवैध अफीम डोडा चूरा व स्कॉर्पियो को जब्त कर वाहन चालक सुरेश चन्द्र पुत्र नाथु लाल जाट को गिरफ्तार किया. साईड में बैठे भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, तो आरोपी सुरेश चन्द्र जाट ने भागने वाले व्यक्ति को अपने ही गांव का घनश्याम पुत्र जगदीश ब्राहम्ण होना बताया.

चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी कर एक स्कॉर्पियो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा सवा 4 क्विटंल अफीम डोडा चूरा जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार किया. वहीं साथी आरोपी को नामजद किया गया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह मय जाप्ता चरलिया गदिया में नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान चरलिया गदिया की तरफ से एक स्कॉर्पियो आई जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रूकवाना चाहा. इस पर चालक ने अचानक स्कॉर्पियो की गति बढ़ा कर वाहन को नाकाबंदी पाइंट से कारूण्डा की तरफ जाने वाले रोड पर भगाने लगा.

पढ़ें: प्रतापगढ़ से बाड़मेर ले जाया जा रहा 21 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, ट्रक चालक गिरफ्तार

तेज गति से भगाने के कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रोड से नीचे उतर कर पत्थरो में जाकर क्षतिग्रस्त हो गई. स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति साइड की फाटक खोलकर भागता नजर आया. पुलिस ने तत्काल फाटक खोलकर भागने का प्रयास करते चालक को घेर लिया. स्कॉर्पियो की दूसरी साईड से भागे व्यक्ति की काफी तलाश की गई. वह झाड़ियों में ओझल हो गया. स्कॅार्पियो के चालक व उसके साथी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने से उक्त स्कॉर्पियो में अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना पर नियमानुसार तलाशी ली गई.

पढ़ें: Smuggling in Kekri : दूध डेयरी की आड़ में नशे का कारोबार, 40 लाख का डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

स्कॉर्पियो में पीछे की सीटे नहीं होकर पीछे की तरफ 21 प्लास्टिक के कट्टो में 4 क्विटंल 37 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया. अवैध अफीम डोडा चूरा व स्कॉर्पियो को जब्त कर वाहन चालक सुरेश चन्द्र पुत्र नाथु लाल जाट को गिरफ्तार किया. साईड में बैठे भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, तो आरोपी सुरेश चन्द्र जाट ने भागने वाले व्यक्ति को अपने ही गांव का घनश्याम पुत्र जगदीश ब्राहम्ण होना बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.