चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. चालक पुलिस को देखकर नाकाबंदी से पहले ही गाड़ी को छोड़कर भाग निकला. जब्तशुदा डोडा चूरा की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई (doda saw dust worth Rs 15 lakh seized) है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह को पिकअप में अवैध डोडा चूरा परिवहन की सूचना मिली. सूचना अनुसार पिकअप के आगे व पीछे अलग-अलग नम्बर प्लेट लगी है. सूचना पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ मायरा घाटा पहुंचे और नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप मायरा घाटे से नीचे उतरते दिखाई दी. चालक ने पुलिस जाप्ता देखकर घाटे के नीचे ही पिकअप रोक दी और छोड़कर भाग गया.
पढ़ें: 25 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया. पिकअप से 744 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है.