ETV Bharat / state

चार पंचायत समितियां हासिल नहीं कर पाई मातृ वंदना योजना के लक्ष्य, प्रशासन ने जताई नाराजगी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

district level meeting held in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय बैठक आयोजित
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन की ओर से सेवा प्रदायगी और कारगर उपायों को जन-आंदोलन में परिवर्तित कर लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर चर्चा की गई.

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अभिसरण विभागों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करने हेतु भारत सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए निर्देशित किया.

पंचायती राज विभाग के सहायक अभियंता (नरेगा) देवेन्द्र मेहता को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विकसित किए जा रहे न्यूट्री गार्डन/पोषण वाटिका के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण संबंधी निर्देश दिए गए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर को जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन उपलब्ध कराने, भदेसर परियोजना के श्री सांवलिया मन्दिर मण्डल क्षेत्र में आने वाले 16 गांवों के आंगनवाड़ी केन्द्रों को मन्दिर मण्डल से वजन मशीन दिलाने के लिए मांगपत्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया.

शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूण दशोरा को विद्यालय परिसरों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, शौचालय और विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध होने पर एनओसी जारी करने को कहा गया. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल रहित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्थायी रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू-अवाप्ति) अम्बा लाल मीणा ने जिले की चार परियोजना में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था खुशी परियोजना के समन्वयक गजेन्द्र सिंह को संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यां का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और पोषण कार्यक्रम में जनसहभागिता को बढ़ाने को कहा गया, ताकि पोषण के प्रति लोगों का व्यवहार परिवर्तन किया जा सकें.

पढ़ें- आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाली जिले की चार परियोजनाओं बड़ीसादड़ी, भेंसरोड़गढ़, गंगरार और राशमी पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय में टास्क पूरा करने के निर्देश दिए गए. बैठक में चित्तौड़गढ़ उपखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कल्याणी दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शाति लाल सुथार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजु बोल्या, पोषण अभियान जिला समन्वयक समता भटनागर, जिला परियोजना सहायक नरेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश जोशी एवं महिला पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़. महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन की ओर से सेवा प्रदायगी और कारगर उपायों को जन-आंदोलन में परिवर्तित कर लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर चर्चा की गई.

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अभिसरण विभागों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करने हेतु भारत सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए निर्देशित किया.

पंचायती राज विभाग के सहायक अभियंता (नरेगा) देवेन्द्र मेहता को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विकसित किए जा रहे न्यूट्री गार्डन/पोषण वाटिका के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण संबंधी निर्देश दिए गए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर को जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन उपलब्ध कराने, भदेसर परियोजना के श्री सांवलिया मन्दिर मण्डल क्षेत्र में आने वाले 16 गांवों के आंगनवाड़ी केन्द्रों को मन्दिर मण्डल से वजन मशीन दिलाने के लिए मांगपत्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया.

शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूण दशोरा को विद्यालय परिसरों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, शौचालय और विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध होने पर एनओसी जारी करने को कहा गया. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल रहित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्थायी रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू-अवाप्ति) अम्बा लाल मीणा ने जिले की चार परियोजना में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था खुशी परियोजना के समन्वयक गजेन्द्र सिंह को संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यां का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और पोषण कार्यक्रम में जनसहभागिता को बढ़ाने को कहा गया, ताकि पोषण के प्रति लोगों का व्यवहार परिवर्तन किया जा सकें.

पढ़ें- आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाली जिले की चार परियोजनाओं बड़ीसादड़ी, भेंसरोड़गढ़, गंगरार और राशमी पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय में टास्क पूरा करने के निर्देश दिए गए. बैठक में चित्तौड़गढ़ उपखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कल्याणी दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शाति लाल सुथार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजु बोल्या, पोषण अभियान जिला समन्वयक समता भटनागर, जिला परियोजना सहायक नरेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश जोशी एवं महिला पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.