चित्तौड़गढ़. जिला परिषद के सीईओ ज्ञानमल खटीक ने भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया. जहां कोरोना गाइडलाइंस का निरंतर पालन करते रहने और श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
सीईओ ज्ञानमल खटीक ने एडीघाटी के पास तलाई निर्माण कार्य भदेसर, मोडल तालाब निर्माण कार्य पोटलाकला, नाडी गहरीकरण कार्य बागुंड, तलाई गहरीकरण कार्य भागसोड़ा सहित अन्य स्थलों पर कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित श्रमिकों को प्रतिदिन का टास्क पूरा करने हेतु कहा और कार्मिकों को श्रमिकों हेतु छाया-पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया.
सीईओ ने कहा कि गर्मी के मौसम में श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर सीईओ ने श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की विस्तार से जानकारी देकर बीमा करवाने हेतु प्रेरित किया और कोरोना गाइडलाइन्स का पालना करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट
जिला परिषद सीईओ बस स्टेंड पर संचालित इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने ग्राहकों से भोजन की क्वॉलिटी को लेकर फीडबेक लिया. जिसमें ग्राहकों ने संतुष्टि जाहिर की.