चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चितौड़गढ़ की ओर से विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में कोरोना काल में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में बिजली बिल माफ करने के लिए योगी सरकार को पत्र लिखा है. उसी तरह राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है, तो मुख्यमंत्री गहलोत को बिजली बिल माफ करने को कहा जाए.
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेताओं ने कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि पूरा देश महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है, और हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. आर्थिक रूप से हर परिवार का बजट इस अप्रत्याशित वैश्विक आपदा के कारण गड़बड़ा गया है. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से विद्युत बिलों के भुगतान को पहले 2 माह के लिए और फिर 30 जून तक स्थगित किया गया था,
और केन्द्र सरकार ने भी इस विषम समय में कोरोना राहत पैकेज के अन्तर्गत विद्युत कम्पनियों को 9 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. लेकिन दुख की बात है कि विद्युत कम्पनियों की ओर से 3 माह का बिल एक साथ प्रेषित कर अवांछनीय गणना कर आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके आम नागरिक को भारी-भरकम राशि एक साथ चुकाने के लिए मजबुर किया जा रहा है. ऐसे में आम जनता कैसे इस राशि का भुगतान करेगी. वहीं बिजली कम्पनियों की विफलता का परिणाम जनता को भुगतना पडे़गा.
पढ़ें: अलवर: SDM को साफा पहनाकर महिला शिक्षा दिवस घोषित करने पर जताया आभार
ज्ञापन में बताया गया कि बिजली कंपनियों की ओर से मार्च 2020 के बिल की तुलना में अप्रैल 2020 के बिल में 40 पैसे से लेकर 95 पैसे तक प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 महिने के बिजली बिलों के स्थगन का आदेश जनहित में निकाला था. इसके विपरीत बिजली कंपनियां उच्चतम दर से बिल बना कर वसूली कर रही हैं.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि गई कि कोरोना आपदा के कारण हुए आर्थिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए, अप्रैल, मई और जून महीने के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की जाए. इस दौरान विधायक सहित भाजपा नगर अध्य्क्ष सागर सोनी, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष करनल सिंह राठौड, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, पूर्व न्यास अध्यक्ष सुरेश झंवर, बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, चन्देरिया मण्डल अध्यक्ष रोहिताश जाट आदि ने प्रदर्शन किया.