ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के पालना गृह में मिला नवजात का शव, सर्दी से मौत की आशंका

चित्तौड़गढ़ के एक पालना गृह में नवजात बच्ची का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर (Dead Body of New born found in Palna Grah) रात अज्ञात लोगों ने नवजात को पालना गृह में छोड़ा होगा. लेकिन समय पर उसकी देखरेख नहीं हो पाई. आशंका है कि सर्दी से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

New born found in Palna Grah in Chittorgarh
पालना घर में नवजात को छोड़ा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:47 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला चिकित्सालय की महिला एवं बाल यूनिट स्थित पालना गृह में शनिवार सुबह एक नवजात का शव (Dead Body of New born found in Palna Grah) मिला. मामले की सूचना अस्पताल और पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव अपनी कस्टडी में लिया है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है.

सफाई कर्मचारी मीना देवी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे सफाई के लिए पालना गृह पहुंचे. इस दौरान वहां एक नवजात बच्ची को देखकर अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. उसे एसएनसीयू ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. संभवतः शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने नवजात को पालना गृह में छोड़ा होगा. लेकिन समय पर बच्ची की देखरेख नहीं हो पाई और आशंका है सर्दी से उसकी मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ के पालना गृह में मिला नवजात का शव

पढ़ें. सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर हेड कांस्टेबल ललिता योगी मौके पर पहुंचींं और शव कब्जे में लेकर मुर्दाघर (Baby Girl Dead in Palna Grah in Chittorgarh) रखवाया. पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को भी मामले की सूचना दी है. चौकी प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि लेबर रूम इंचार्ज तुलसी रेगर ने इस बारे में रिपोर्ट दी है. पंचनामा के बाद शव का सीडब्ल्यूसी के जरिए अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य एडवोकेट रमेश चंद्र दशोरा ने बताया कि समिति नवजात की मृत्यु के कारणों की अपने स्तर पर जांच कराएगी.

चित्तौड़गढ़. जिला चिकित्सालय की महिला एवं बाल यूनिट स्थित पालना गृह में शनिवार सुबह एक नवजात का शव (Dead Body of New born found in Palna Grah) मिला. मामले की सूचना अस्पताल और पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव अपनी कस्टडी में लिया है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है.

सफाई कर्मचारी मीना देवी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे सफाई के लिए पालना गृह पहुंचे. इस दौरान वहां एक नवजात बच्ची को देखकर अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. उसे एसएनसीयू ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. संभवतः शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने नवजात को पालना गृह में छोड़ा होगा. लेकिन समय पर बच्ची की देखरेख नहीं हो पाई और आशंका है सर्दी से उसकी मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ के पालना गृह में मिला नवजात का शव

पढ़ें. सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर हेड कांस्टेबल ललिता योगी मौके पर पहुंचींं और शव कब्जे में लेकर मुर्दाघर (Baby Girl Dead in Palna Grah in Chittorgarh) रखवाया. पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को भी मामले की सूचना दी है. चौकी प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि लेबर रूम इंचार्ज तुलसी रेगर ने इस बारे में रिपोर्ट दी है. पंचनामा के बाद शव का सीडब्ल्यूसी के जरिए अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य एडवोकेट रमेश चंद्र दशोरा ने बताया कि समिति नवजात की मृत्यु के कारणों की अपने स्तर पर जांच कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.