चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना इलाके में गत दिनों बैंक खाते से करीब 27 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह वारदात बैंक की महिला बैंककर्मी के सहयोग से अंजाम दी गई थी. महिला आरोपित सहित तीन जनों की गिरफ्तारी हुई (Banking fraud accused arrested in Chittorgarh) है. मामले में एक आरोपित फरार चल रहा है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने शनिवार को इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 17 अप्रैल को प्रार्थीया तरुणा पारीक के पास शाम के समय दो व्यक्ति एक पार्सल का कॉर्टन देने घर पहुंचे थे. इन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से गिफ्ट मिला है. गिफ्ट देकर प्रार्थिया से ओटीपी लेने के बहाने उसका मोबाइल व एटीएम कार्ड लेकर आरोपित भाग गए. उसके बाद प्रार्थीया के खाते से धोखाध 27 लाख 79 हजार 500 रुपए अज्ञात खातों में ट्रांसफर कर लिए. मामले में पुलिस टीम ने तकनीकी एवं उपलब्ध आसुचना के आधार पर बैंक कर्मचारी अक्षिता भट्ट से पूछताछ की.
पढ़ें: साइबर ठगों का नया हथियार 'सिम स्वैपिंग', मिनटों में खाली करते हैं बैंक खाते
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने महिला बैंक कर्मचारी से मिल कर अनेकों व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर काफी रकम हड़पी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रार्थिय तरूणा पारीक के खाते से आरोपियों ने ऑनलाइन अलग-अलग एप व अमेजन, सेफगोल्ड एप्लीकेशन एवं विनोद सालवी के खाते में ट्रांसफर किए, जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपित को नामजद किया है, जो फरार है. वहीं मामले में अक्षिता भट्ट, प्रहलाद तथा विनोद सालवी को गिरफ्तार किया गया है.