कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन क्षेत्र के धमाना में शिवजी के नंदी के दूध पीने की अफवाह पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को ये ख्याल ही नहीं रहा कि लॉकडाउन लागू है. जिसके बाद सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के दरवाजे बंद करवाए.
पढ़ें: भरतपुर में हनुमानजी को लेकर उड़ी अफवाह, तो लॉकडाउन के बावजूद जुट गई भीड़, पुलिस ने फटकारी लाठियां
मंगलवार को गांव की चन्दा देवी पत्नी गिरीराज राठी को गुजरात से किसी रिश्तेदार ने फोन किया था कि हमारे यहां भगवान शिव के नंदी जी दूध पी रहे हैं. जिस पर चन्दा देवी एक कटोरी में दूध और चम्मच लेकर गांव के रणछोड़ राय मन्दिर पर पहुंची. चम्मच से नन्दी को दूध पिलाने लगी. जिससे चम्मच से दूध खाली हो गया. ये अफवाह गांव में आग की तरह फैल गई.
पढ़ें- भीलवाड़ा: CORONA की जांच के लिए RT PCR मशीन स्थापित, प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपल की हो सकेगी जांच
कई ग्रामीण महिला पुरुष अपने-अपने घरों से दूध लेकर मंदिर पहुंचे और नंदी को दूध पिलाने लगे. मंदिरों में विशेष पूजा पाठ भी शुरू हो गए. मंत्रोचार के साथ नन्दी को दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. वहीं आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचने लगे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसपर एएसआई धुडाराम और महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर अपने-अपने घरों को भेजा.