ETV Bharat / state

Crime in Chittorgarh : टोल नाके पर खुलेआम 2 लाख रुपये की लूट, उदयपुर से गाड़ी खरीद कर लौट रहा था पीड़ित - Chittorgarh Latest News

राजस्थान के उदयपुर से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. बदमाशों ने टोल नाके पर खुलेआम एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये (Loot Case in Chittorgarh) लूट ली. पीड़ित उदयपुर से गाड़ी खरीद कर लौट रहा था.

Loot Case in Chittorgarh
Loot Case in Chittorgarh
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 5:36 PM IST

लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने...

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र मेें गुरुवार रात्रि बदमाशों ने खुलेआम टोल नाके पर करीब 2 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश लगभग आधा दर्जन बताए गए हैं जो कि अचानक कार चालक से भिड़ गए और नकदी लूटकर ले गए. लूट का शिकार व्यक्ति अपने पुत्र के साथ उदयपुर से बोलेरो खरीदकर निम्बाहेड़ा लौट रहा था कि अचानक मोरवन टोल नाके पर बदमाश उसके पुत्र से भिड़ गए. जब वह उनके पास पहुंचा तो उसके साथ विवाद करते हुए उसकी जेब से रुपये निकाल ले गए.

इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. वारदात के तरीके को देखते हुए टोल कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता. निम्बाहेड़ा निवासी बाबू भाई ने रिपोर्ट दी है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को उदयपुर एक बोलेरो कार खरीदने के लिए गए थे. वहां पर संबंधित व्यक्ति को 50 हजार रुपये नकदी के अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बोलेरो खरीद ली और अपनी गाड़ी पुत्र को देते हुए खुद ही बोलेरो लेकर निंबाहेड़ा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें : Bhilwara Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले का राजफाश, तीन महिला सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

गुरुवार रात में कुछ लोग मोरवन टोल नाके पर पहुंचे . उनका पुत्र आगे था, ऐसे में वे अपनी गाड़ी से उतरे और टोल कर्मचारियों से दोनों ही गाड़ियों की पर्ची काटने की बात कहते हुए केबिन पर पहुंच गए. इस बीच लगभग आधा दर्जन लोग अचानक वहां आ धमके और उनकी पुत्र से भिड़ गए. अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर जब वे अपने पुत्र के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी जेब से 2 लाख रुपये की नकदी निकाल ली और भाग खड़े हुए.

हालांकि, उन्होंने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह लोग हाथ नहीं आए. उस समय टोल नाके पर कर्मचारी भी थे, लेकिन किसी ने भी बचाव का प्रयास नहीं किया. इसे देखते हुए वारदात में टोल कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस उदयपुर से ही बाबू भाई की रेकी होने की आशंका जताई है. वह गाड़ी खरीद के लिए नकदी लेकर गए थे, जहां खरीद-बिक्री के दौरान किसी की नजर पड़ गई और वे लोग उदयपुर से ही बाबू भाई के पीछे लग गए.

इसके अलावा लूट के शिकार बाबू भाई के जानकार लोगों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बाबू भाई धंधे के लिहाज से हर समय अपने पास मोटी नकदी रहती हैं. ऐसे में उनके जानकार द्वारा वारदात अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि फिलहाल टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं, उनके आधार पर बदमाशों को स्कैनिंग करने की कोशिश की जा रही है.

लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने...

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र मेें गुरुवार रात्रि बदमाशों ने खुलेआम टोल नाके पर करीब 2 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश लगभग आधा दर्जन बताए गए हैं जो कि अचानक कार चालक से भिड़ गए और नकदी लूटकर ले गए. लूट का शिकार व्यक्ति अपने पुत्र के साथ उदयपुर से बोलेरो खरीदकर निम्बाहेड़ा लौट रहा था कि अचानक मोरवन टोल नाके पर बदमाश उसके पुत्र से भिड़ गए. जब वह उनके पास पहुंचा तो उसके साथ विवाद करते हुए उसकी जेब से रुपये निकाल ले गए.

इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. वारदात के तरीके को देखते हुए टोल कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता. निम्बाहेड़ा निवासी बाबू भाई ने रिपोर्ट दी है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को उदयपुर एक बोलेरो कार खरीदने के लिए गए थे. वहां पर संबंधित व्यक्ति को 50 हजार रुपये नकदी के अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बोलेरो खरीद ली और अपनी गाड़ी पुत्र को देते हुए खुद ही बोलेरो लेकर निंबाहेड़ा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें : Bhilwara Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले का राजफाश, तीन महिला सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

गुरुवार रात में कुछ लोग मोरवन टोल नाके पर पहुंचे . उनका पुत्र आगे था, ऐसे में वे अपनी गाड़ी से उतरे और टोल कर्मचारियों से दोनों ही गाड़ियों की पर्ची काटने की बात कहते हुए केबिन पर पहुंच गए. इस बीच लगभग आधा दर्जन लोग अचानक वहां आ धमके और उनकी पुत्र से भिड़ गए. अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर जब वे अपने पुत्र के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी जेब से 2 लाख रुपये की नकदी निकाल ली और भाग खड़े हुए.

हालांकि, उन्होंने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह लोग हाथ नहीं आए. उस समय टोल नाके पर कर्मचारी भी थे, लेकिन किसी ने भी बचाव का प्रयास नहीं किया. इसे देखते हुए वारदात में टोल कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस उदयपुर से ही बाबू भाई की रेकी होने की आशंका जताई है. वह गाड़ी खरीद के लिए नकदी लेकर गए थे, जहां खरीद-बिक्री के दौरान किसी की नजर पड़ गई और वे लोग उदयपुर से ही बाबू भाई के पीछे लग गए.

इसके अलावा लूट के शिकार बाबू भाई के जानकार लोगों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बाबू भाई धंधे के लिहाज से हर समय अपने पास मोटी नकदी रहती हैं. ऐसे में उनके जानकार द्वारा वारदात अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि फिलहाल टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं, उनके आधार पर बदमाशों को स्कैनिंग करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.