चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दंपती ने आत्महत्या की कोशिश की. दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां पति ने गुरुवार तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक तौर पर दोनों के बीच गृह क्लेश की बात सामने आ रही है. मृतक अपने ससुराल में रह रहा था. पत्नी के बयान के बाद ही विवाद की वजह का पता चल सकेगा. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
कोतवाली थाना अंतर्गत अंबे नगर में कल सुबह किसी बात को लेकर 30 वर्षीय रेखा पत्नी सोनू उर्फ भगवान धोबी ने आत्महत्या की कोशिश की. जैसे ही परिजनों को पता चला उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. पुलिस ने उसके बयान लिए. इस बीच रेखा के आत्महत्या के प्रयास का जैसे ही पति 34 वर्षीय सोनू उर्फ भगवान पुत्र मदनलाल धोबी को पता चला, वह तनाव में आ गया और उसने भी आत्महत्या का प्रयास किया. तत्काल ही उसे भी जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां गहन चिकित्सा इकाई में गुरुवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. जबकि उसकी पत्नी रेखा की हालत गंभीर बताई गई है. परिजनों से पता चला है कि दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद क्या था, पता नहीं चल पाया.
पढ़ें: पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या
सूचना पर कोतवाली थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रतन सिंह हॉस्पिटल पहुंचे. मृतक भीलवाड़ा के मेघवंशी मोहल्ला शास्त्री नगर का निवासी था और 4 साल से अपने ससुराल अंबे नगर चित्तौड़गढ़ में रह रहा था. वह पेशे से ड्राइवर था. बचपन में ही दोनों की शादी हो गई थी. उनके 8 साल की बच्ची है. रेखा नर्सिंग कोर्स कर चुकी है और प्रताप नगर स्थित एक निजी क्लीनिक में बतौर नर्स का काम करती है.