ETV Bharat / state

सांवलियाजी मंदिर में आया करीब 6 करोड़ रुपए चढ़ावा, तीसरे दिन पूरी हुई दानपात्र की गणना

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:31 PM IST

चित्तौड़गढ़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दान पात्र की गणना का कार्य मंगलवार को तीसरे दिन पूरा हुआ है. मंदिर में करीब 6 करोड़ रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है.

sanwaliya temple in chittorgarh, donation box
तीसरे दिन पूरी हुई सांवलिया मंदिर के दान पात्र की गणना

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दान पात्र की गणना का कार्य मंगलवार को तीसरे दिन पूरा हुआ है. दानपात्र से करीब 6 करोड़ रुपए का चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. इस वर्ष दिवाली के कारण भंडार 2 माह के बाद खोला गया था. भंडार में छोटे नोट अधिक होने के कारण भंडार की गणना का कार्य तीसरे दिन मंगलवार को पूरा हुआ. कोरोना काल के बावजूद सांवलियाजी के भंडार से चढ़ावा के रूप में काफी राशि प्राप्त हुई है.

जानकारी के अनुसार प्रत्येक अमावस्या को भगवान सांवलिया सेठ के मासिक मेले का आयोजन होता है. मासिक मेले के एक दिन पहले चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला जाता है. दिवाली पर आने वाली अमावस्या पर भंडार नहीं खुलता है. ऐसे में इस दिवाली को भंडार नहीं खोला गया था और इस सोमवार को अमावस्या से एक दिन पहले चतुर्दशी के दिन रविवार को दो माह का भंडार खोला गया था. पहले दिन हुई गणना में चार करोड़ 55 लाख रुपए की चढ़ावा राशि निकली थी.

वहीं सोमवार और मंगलवार को भी नोटों की गणना का कार्य जारी रहा. ऐसे में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दिनांक 13 दिसंबर को खोले गए. भंडार की शेष गणना तीसरे दिन मंगलवार को जाकर पूरी हुई. मंगलवार को 42 लाख 6 हजार 219 रुपए की गिनती की गई है. इस तरह भंडार से कुल 5 करोड़ 93 लाख 86 हजार 959 रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. वहीं भंडार से निकले स्वर्ण एवं रजत आभूषणों का वजन भी किया गया.

यह भी पढ़ें- सरकार के दो साल : दावा कुछ और हकीकत कुछ और...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

भंडार से चांदी 2 किलो 550 ग्राम एवं सोना 200 ग्राम प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार भेंट कक्ष से 67 लाख 21 हजार 258 रुपए, 9 किलो 107 ग्राम चांदी और 129 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ. 2 माह की भंडार एवं भेंट कक्ष की कुल राशि 6 करोड़ 61 लाख 8 हजार 217 रुपए प्राप्त हुए हैं. भंडार की गणना के दौरान मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश दाधीच, रोकड़िया नंदकिशोर टेलर, संजय मंडोवरा के साथ ही बैंककर्मी मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दान पात्र की गणना का कार्य मंगलवार को तीसरे दिन पूरा हुआ है. दानपात्र से करीब 6 करोड़ रुपए का चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. इस वर्ष दिवाली के कारण भंडार 2 माह के बाद खोला गया था. भंडार में छोटे नोट अधिक होने के कारण भंडार की गणना का कार्य तीसरे दिन मंगलवार को पूरा हुआ. कोरोना काल के बावजूद सांवलियाजी के भंडार से चढ़ावा के रूप में काफी राशि प्राप्त हुई है.

जानकारी के अनुसार प्रत्येक अमावस्या को भगवान सांवलिया सेठ के मासिक मेले का आयोजन होता है. मासिक मेले के एक दिन पहले चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला जाता है. दिवाली पर आने वाली अमावस्या पर भंडार नहीं खुलता है. ऐसे में इस दिवाली को भंडार नहीं खोला गया था और इस सोमवार को अमावस्या से एक दिन पहले चतुर्दशी के दिन रविवार को दो माह का भंडार खोला गया था. पहले दिन हुई गणना में चार करोड़ 55 लाख रुपए की चढ़ावा राशि निकली थी.

वहीं सोमवार और मंगलवार को भी नोटों की गणना का कार्य जारी रहा. ऐसे में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दिनांक 13 दिसंबर को खोले गए. भंडार की शेष गणना तीसरे दिन मंगलवार को जाकर पूरी हुई. मंगलवार को 42 लाख 6 हजार 219 रुपए की गिनती की गई है. इस तरह भंडार से कुल 5 करोड़ 93 लाख 86 हजार 959 रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है. वहीं भंडार से निकले स्वर्ण एवं रजत आभूषणों का वजन भी किया गया.

यह भी पढ़ें- सरकार के दो साल : दावा कुछ और हकीकत कुछ और...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

भंडार से चांदी 2 किलो 550 ग्राम एवं सोना 200 ग्राम प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार भेंट कक्ष से 67 लाख 21 हजार 258 रुपए, 9 किलो 107 ग्राम चांदी और 129 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ. 2 माह की भंडार एवं भेंट कक्ष की कुल राशि 6 करोड़ 61 लाख 8 हजार 217 रुपए प्राप्त हुए हैं. भंडार की गणना के दौरान मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश दाधीच, रोकड़िया नंदकिशोर टेलर, संजय मंडोवरा के साथ ही बैंककर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.