चित्तौड़गढ़. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने मंगलवार को इंदिरा रसोई योजना का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि, चित्तौड़गढ़ शहर में तीन स्थानों रोडवेज बस स्टैंड, जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर और चंदेरिया में इंदिरा रसोई योजना का संचालन किया जा रहा है. यहां से सभी को निःशुल्क भोजन करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
नगर परिषद आयुक्त ने रोडवेज बस स्टैंड और जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में इंदिरा रसोई योजना का निरीक्षण करते हुए लोगों से फीडबैक लिया. आयुक्त ने लोगों से बात करते हुए भोजन गुणवत्ता के साथ ही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सभी जरूरतमंदों को इंदिरा गांधी रसोई योजना के अंतर्गत उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.