ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चंदेरिया निवासी महिला में भी कोरोना की पुष्टि, गीतांजलि हॉस्पिटल में थी भर्ती

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया निवासी एक महिला मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बता दें कि इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है.

chittorgarh news, rajasthan news, hindi news
चंदेरिया निवासी महिला में भी कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला नगर परिषद की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया निवासी एक महिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह महिला उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसका सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के चंदेरिया निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस महिला को बीमारी के चलते उपचार के लिए 17 मई को उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. यहां इसके सैंपल लिए गए थे. इसकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया. चंदेरिया उप नागरीय बस्ती शहर से जुड़ी हुई है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की पहली दस्तक है.

श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ दिनेश वैष्णव ने बताया कि चंदेरिया निवासी एक महिला 17 तारीख से उदयपुर की गीतांजलि अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से बीमार है और उसका उपचार उदयपुर में चल रहा है. प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले में 4 नए केस सामने आए थे. वहीं एक केस मंगलवार को सामने आया है. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. इनमें से करीब 100 रोगी कोरोना मुक्त भी हो गए हैं.

इधर, जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं वहां कर्फ्यू लगा हुआ है. इसमें निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के अलावा पुरोहितों का सांवता, बरखेड़ा, अभयपुर आदि शामिल हैं. इसके अलावा जिले के कई क्षेत्रों में बाजार खुल गए हैं. पुलिस व प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के छप्पन दिन बाद मंगलवार को दुकानदारों ने गाइडलाइन के अनुसार दुकानें खोली, जिन्हें पुलिस ने बन्द करवा दिया.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

जिसके बाद आदेशों की जानकारी के बाद पुलिस के जवानों ने फिर से नगर में घूम कर ज्वेलरी, मिठाई, कपड़ों की दुकान, जनरल स्टोर आदि खुलवाए. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेन्स की पालना कर दुकानें खोलने के निर्देश दिए और सभी को सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने के लिए भी पाबन्द किया.

चित्तौड़गढ़. जिला नगर परिषद की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया निवासी एक महिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह महिला उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसका सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के चंदेरिया निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस महिला को बीमारी के चलते उपचार के लिए 17 मई को उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. यहां इसके सैंपल लिए गए थे. इसकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया. चंदेरिया उप नागरीय बस्ती शहर से जुड़ी हुई है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की पहली दस्तक है.

श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ दिनेश वैष्णव ने बताया कि चंदेरिया निवासी एक महिला 17 तारीख से उदयपुर की गीतांजलि अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से बीमार है और उसका उपचार उदयपुर में चल रहा है. प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले में 4 नए केस सामने आए थे. वहीं एक केस मंगलवार को सामने आया है. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. इनमें से करीब 100 रोगी कोरोना मुक्त भी हो गए हैं.

इधर, जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं वहां कर्फ्यू लगा हुआ है. इसमें निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के अलावा पुरोहितों का सांवता, बरखेड़ा, अभयपुर आदि शामिल हैं. इसके अलावा जिले के कई क्षेत्रों में बाजार खुल गए हैं. पुलिस व प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के छप्पन दिन बाद मंगलवार को दुकानदारों ने गाइडलाइन के अनुसार दुकानें खोली, जिन्हें पुलिस ने बन्द करवा दिया.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

जिसके बाद आदेशों की जानकारी के बाद पुलिस के जवानों ने फिर से नगर में घूम कर ज्वेलरी, मिठाई, कपड़ों की दुकान, जनरल स्टोर आदि खुलवाए. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेन्स की पालना कर दुकानें खोलने के निर्देश दिए और सभी को सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने के लिए भी पाबन्द किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.