चितौड़गढ़. जयपुर से निम्बाहेड़ा जाते समय प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का सरकारी वाहन RJ 14 UG 6037 जिले के रायला थानांर्तगत लाम्बिया टोल नाके के पास गोवंश से टकरा गया. हादसे में मंत्री और चालक बाल-बाल बच गए. जिसके बाद वो अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सरकारी वाहन से निम्बाहेड़ा जा रहे थे. लेकिन टोल नाका क्रास करने के बाद अचानक सामने से गोवंश उनके वाहन से टकरा गया. जिससे वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में मंत्री और कार में सवार अन्य सभी सुरक्षित बच गए. इस हादसे के बाद रायला पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!
जिसके बाद दूसरे वाहन को मंगवाकर मंत्री उदयलाल आंजना को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रायला पुलिस थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह के अनुसार मंत्री सहित कार में सवार अन्य किसी के कोई भी चोट नहीं आई है. क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस थाने में खड़ा करा दिया गया है. इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.