चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में वृद्धा की मौत के बाद शव को लेकर विवाद हो गया. मृतका का पति शव को अंतिम संस्कार (दफनाने) के लिए ले जाने लगा तो पीहर पक्ष भी शव के लिए अड़ गए. ऐसे में पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. शव को मोर्चरी में रखवाना पड़ा. पुलिस की समझाइश के बाद शव पीहर पक्ष से भाई को सौंपा गया.
पढ़ें- सिरोही: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, 5 घायल...युवती का अपहरण
जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा के नगरपालिका क्षेत्र में नूरमहल निवासी कमली बाई (65) का निधन हो गया था. मृतका का विवाह 1999 में अलीमुद्वीन से हुआ था. इसका सोमवार सुबह करीब 5 बजे देहान्त हो गया. इसे उप जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां उसके अन्तिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया. पति अलीमुद्वीन उसका अन्तिम संस्कार करना चाहता था. वहीं, मृतका कमलीबाई बांछडा का भाई जगदीश बांछडा निवासी कल्याणपुरा अपनी बहन का अन्तिम संस्कार पीहर ले जाकर करना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था.
पढ़ेंः रफ्तार का कहर: टोंक में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस उप अधीक्षक सुभाष चौधरी, तहसीलदार गोपाल बंजारा, सदर सीआई फूलचंद टेलर, कोतवाली सीआई मदनलाल खटीक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर समझाइश की. इसके बाद शव को वृद्धा के पीहर पक्ष को सौंपे जाने पर सहमति बनी. पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पीहर पक्ष के लोग शव को गांव कल्याणपुरा ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया.