ETV Bharat / state

Ruckus in Chittorgarh : होलिका दहन में DJ बजवाने से रोका तो हुआ विवाद, कपड़े से ढंका...

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सुभाष चौक में गुरुवार रात होलिका दहन के दौरान (Ruckus in Chittorgarh) डीजे पर रोक लगाने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया. लोगों ने होलिका दहन रोक दिया है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ने लोगों से समझाइश की कोशिश की...

Ruckus in Chittorgarh
होलिका दहन में डीजे बजवाने से रोका तो हुआ विवाद
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सुभाष चौक में गुरुवार रात को होलिका दहन के दौरान (Chittorgarh Holika Dahan) विवाद हो गया. लोगों की ओर से मंगवाए गए डीजे को पुलिसकर्मियों ने बंद करवा दिया. इस पर लोग विरोध में उतर आए और होलिका दहन भी रोक दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है. लोगों ने प्रशासन के रवैए पर आक्रोश जताते हुए होलिका को कपड़े से भी ढंक दिया.

जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा नगरपालिका इलाके के कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष चौक क्षेत्र में परंपरागत रूप से होलिका दहन किया जाता है. लगातार 2 सालों से कोरोना के चलते सांकेतिक रूप से होलिका दहन किया जा रहा था. इस बार कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट के चलते लोग उत्साह पूर्वक होलिका दहन करना चाहते थे. बताया जा रहा है कि इसी उत्साह के चलते लोगों ने होलिका दहन के दौरान डीजे मंगवा लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को डीजे बजाने से रोक दिया.

होलिका दहन में डीजे बजवाने से रोका तो हुआ विवाद...

इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और होलिका दहन करने से मना (Controversy Over DJ During Holika Dahan) करते हुए बनाई गई होलिका को कपड़े से ढंक दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल, नायब तहसीलदार और नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा मौके पर पहुंचे हैं. लोगों से समझाइश की जा रही है. लेकिन लोगों ने होलिका दहन से मना कर दिया है. फिलहाल मौके पर समझाइश का प्रयास जारी है.

पढ़ें : Nathdwara Holi Celebration : श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम, अबीर-गुलाल से भक्त हुए सराबोर...

मामले की सूचना मिलने पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौके पर पहुंचे लोगों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली. इसके उसके बाद उन्होंने कहा कि होली बुराई को समाप्त करने का त्योहार है और 2 सालों से होली नहीं मना पा रहे थे. ऐसे में इस प्रकार रोक लगाना निंदनीय है और जब तक लोगों की बात नहीं सुनी जाती तब तक यहां होली नहीं जलाई जाएगी. इधर, विरोध स्वरूप लोग सुभाष चौक के यहां धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास जारी हैं.

Holika Dahan in Chittorgarh
कपड़े से ढंका होलिका...

डीजे पर नहीं प्रतिबन्ध, एसडीएम से लें अनुमतिः जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि जिले में डीजे पर प्रतिबंध होने की अफवाह फैली हुई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की और डीजे साउंड पर (Uproar in Nimbahera Municipal Area) किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. संबंधित उपखंड के उपखंड अधिकारी से डीजे बजाने की अनुमति ली जा सकती है.

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सुभाष चौक में गुरुवार रात को होलिका दहन के दौरान (Chittorgarh Holika Dahan) विवाद हो गया. लोगों की ओर से मंगवाए गए डीजे को पुलिसकर्मियों ने बंद करवा दिया. इस पर लोग विरोध में उतर आए और होलिका दहन भी रोक दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है. लोगों ने प्रशासन के रवैए पर आक्रोश जताते हुए होलिका को कपड़े से भी ढंक दिया.

जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा नगरपालिका इलाके के कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष चौक क्षेत्र में परंपरागत रूप से होलिका दहन किया जाता है. लगातार 2 सालों से कोरोना के चलते सांकेतिक रूप से होलिका दहन किया जा रहा था. इस बार कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट के चलते लोग उत्साह पूर्वक होलिका दहन करना चाहते थे. बताया जा रहा है कि इसी उत्साह के चलते लोगों ने होलिका दहन के दौरान डीजे मंगवा लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को डीजे बजाने से रोक दिया.

होलिका दहन में डीजे बजवाने से रोका तो हुआ विवाद...

इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और होलिका दहन करने से मना (Controversy Over DJ During Holika Dahan) करते हुए बनाई गई होलिका को कपड़े से ढंक दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल, नायब तहसीलदार और नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा मौके पर पहुंचे हैं. लोगों से समझाइश की जा रही है. लेकिन लोगों ने होलिका दहन से मना कर दिया है. फिलहाल मौके पर समझाइश का प्रयास जारी है.

पढ़ें : Nathdwara Holi Celebration : श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम, अबीर-गुलाल से भक्त हुए सराबोर...

मामले की सूचना मिलने पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौके पर पहुंचे लोगों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली. इसके उसके बाद उन्होंने कहा कि होली बुराई को समाप्त करने का त्योहार है और 2 सालों से होली नहीं मना पा रहे थे. ऐसे में इस प्रकार रोक लगाना निंदनीय है और जब तक लोगों की बात नहीं सुनी जाती तब तक यहां होली नहीं जलाई जाएगी. इधर, विरोध स्वरूप लोग सुभाष चौक के यहां धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास जारी हैं.

Holika Dahan in Chittorgarh
कपड़े से ढंका होलिका...

डीजे पर नहीं प्रतिबन्ध, एसडीएम से लें अनुमतिः जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि जिले में डीजे पर प्रतिबंध होने की अफवाह फैली हुई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की और डीजे साउंड पर (Uproar in Nimbahera Municipal Area) किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. संबंधित उपखंड के उपखंड अधिकारी से डीजे बजाने की अनुमति ली जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.