ETV Bharat / state

कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें...पर्यवेक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, नेताओं से होम क्वॉरेंटाइन की अपील - खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम

चित्तौड़गढ़ के पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिला परिषद और पंचायत समिति की कई सीटों पर अब भी पेज फंसा हुआ है. वहीं जिले में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह की रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में पार्टी के शीर्ष नेताओं में हड़कंप मच गया.

कांग्रेस पर्यवेक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, Congress observer Corona positive
कांग्रेस पर्यवेक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय जयपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए पंचायती राज चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए धर्मेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट रविवार शाम पॉजिटिव आई है. पर्यवेक्षक को तबीयत खराब होने पर रविवार सवेरे उनकी कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिनकी रविवार देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस रिपोर्ट के आने के बाद जहां उनके संपर्क में आए जिले के शीर्ष नेताओं में हड़कंप मच गया.

इस रिपोर्ट के आने के बाद जिले के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी शीर्ष नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी है. बहरहाल जिला पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं के नामांकन दाखिले पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है. वहीं जिले के अधिकांश शीर्ष नेता और पदाधिकारी पर्यवेक्षक के संपर्क में थे, इस बात से इंकार नहीं कर सकते.

पढे़ंः 'आवाज' अभियान के तहत जैसलमेर में आमजन को किया गया जागरूक

इसके साथ ही टिकट के दावेदार भी उनके संपर्क में रहे हैं. रविवार को कोविड-19 सैंपल देने के बाद धर्मेंद्र सिंह जिंक गेस्ट हाउस के कक्ष में रुके हुए थे. इस दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात भी नहीं की थी. वहीं कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनसे मुलाकात के लिए रुके हुए थे, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिंक गेस्ट हाउस से रवाना हो गए. बाद में पर्यवेक्षक भी जयपुर के लिए रवाना हो गए.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई...

राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां विभाग ने नमकीन के गोदाम से 4 हजार किलो से ज्यादा बेसन और 5 हजार किलो से ज्यादा पामोलीन तेल सीज किया गया है. साथ ही गैस की टंकियां को भी जब्त किया गया है.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई, shudh ke liye yudh abhiyan
चित्तौड़गढ़ में बेसन पामोलीन तेल सीज

जानकारी के अनुसार रविवार को चित्तौड़गढ शहर के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूनीकरण और सीज करने की कार्रवाई की गई. सूचना के बाद संयुक्त टीम फर्म नमकीन भण्डार गांधीनगर पहुंची. यहां से बेसन का नमूना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लिया गया. इसी फर्म से नमकीन बनाने के काम में लिया जा रहा पामालिन तेल का नमूना लिया गया और बेसन के कट्टों पर बैच नंबर और निर्माण तिथि अंकित नहीं होने के कारण 4480 किलो बेसन सीज किया गया.

इसी प्रकार उक्त फर्म से ही विभिन्न ब्रांड के पुराने पीपों में भरा 5250 किलोग्राम पामोलिन तेल मौक पर ही सीज किया गया. उक्त फर्म के मालिकों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई.

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय जयपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए पंचायती राज चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए धर्मेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट रविवार शाम पॉजिटिव आई है. पर्यवेक्षक को तबीयत खराब होने पर रविवार सवेरे उनकी कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिनकी रविवार देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस रिपोर्ट के आने के बाद जहां उनके संपर्क में आए जिले के शीर्ष नेताओं में हड़कंप मच गया.

इस रिपोर्ट के आने के बाद जिले के पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी शीर्ष नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी है. बहरहाल जिला पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं के नामांकन दाखिले पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है. वहीं जिले के अधिकांश शीर्ष नेता और पदाधिकारी पर्यवेक्षक के संपर्क में थे, इस बात से इंकार नहीं कर सकते.

पढे़ंः 'आवाज' अभियान के तहत जैसलमेर में आमजन को किया गया जागरूक

इसके साथ ही टिकट के दावेदार भी उनके संपर्क में रहे हैं. रविवार को कोविड-19 सैंपल देने के बाद धर्मेंद्र सिंह जिंक गेस्ट हाउस के कक्ष में रुके हुए थे. इस दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात भी नहीं की थी. वहीं कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनसे मुलाकात के लिए रुके हुए थे, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिंक गेस्ट हाउस से रवाना हो गए. बाद में पर्यवेक्षक भी जयपुर के लिए रवाना हो गए.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई...

राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां विभाग ने नमकीन के गोदाम से 4 हजार किलो से ज्यादा बेसन और 5 हजार किलो से ज्यादा पामोलीन तेल सीज किया गया है. साथ ही गैस की टंकियां को भी जब्त किया गया है.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई, shudh ke liye yudh abhiyan
चित्तौड़गढ़ में बेसन पामोलीन तेल सीज

जानकारी के अनुसार रविवार को चित्तौड़गढ शहर के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूनीकरण और सीज करने की कार्रवाई की गई. सूचना के बाद संयुक्त टीम फर्म नमकीन भण्डार गांधीनगर पहुंची. यहां से बेसन का नमूना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लिया गया. इसी फर्म से नमकीन बनाने के काम में लिया जा रहा पामालिन तेल का नमूना लिया गया और बेसन के कट्टों पर बैच नंबर और निर्माण तिथि अंकित नहीं होने के कारण 4480 किलो बेसन सीज किया गया.

इसी प्रकार उक्त फर्म से ही विभिन्न ब्रांड के पुराने पीपों में भरा 5250 किलोग्राम पामोलिन तेल मौक पर ही सीज किया गया. उक्त फर्म के मालिकों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.