चित्तौड़गढ़. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचकर धोक लगाई और भगवान का आशीर्वाद लिया.
दर्शन के बाद राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर खुशी जताते हुए पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि मैं भगवान श्री सांवलिया सेठ का आशीर्वाद लेने आया हूं व धन्यवाद देने आया हूं. न्यायालय के इस निर्णय से एक बार फिर साबित हो गया है कि हमारे देश में अभी भी कानून जिंदा है. चंद लोगों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को मिटाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अंबेडकर का संविधान कोई मिटा नहीं सकता है. क्योंकि जो संविधान को मिटाने का प्रयास करेगा, वह खुद मिट जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से साबित हो गया है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता.
पढ़ें: Comeback Rahul : कांग्रेस का जोश हाई, राहुल की संसद सदस्यता होगी बहाल, लड़ेंगे चुनाव
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भगवान सांवरिया सेठ से राहुल गांधी को राहत मिलने की मन्नत मांगी थी. सुनवाई के बाद आज जैसे ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाई गई, पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्मा मन्नत उतारने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांवरिया सेठ के दरबार पहुंच गए. वर्मा ने सांवरिया सेठ के दर्शन किए. मंदिर के पुजारी नितेश वैष्णव ने तुलसी पत्र, चरणामृत व ऊपरना पहनाकर सांवरिया सेठ की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. मंदिर बोर्ड के सदस्य अशोक शर्मा, संजय मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, करणी सेना के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. पुजारी परिवार, सांवलियाजी महिला मंडल अध्यक्ष शोभा देवी वैष्णव व नितिन वैष्णव भी उनके साथ थे.