चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय प्रवास पर 19 नवंबर को चित्तौड़गढ़ आएंगे. इस दौरान उनका करीब 100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है. इस दौरान मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जयंती पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण (CM Gehlot to unveil Indira Gandhi statue) करेंगे. 1979 में इंदिरा गांधी ने इसी स्थान पर जनसभा को संबोधित किया था. सीएम के कार्यक्रम को लेकर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
चित्तौड़गढ़ से ही प्रदेश के 20 नव स्वीकृत नर्सिंग कॉलेज और पांच पैनोरमा का शिलान्यास करने के साथ इतने ही प्रेरणा का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के साथ ही राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गए.
पढ़ें: कल्ला की चुनौती पर शेखावत बोले- राम को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें
जाड़ावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्टेडियम में श्रीमती गांधी की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां इंदिरा गांधी ने 1979 में जनसभा को संबोधित किया था. इसके अलावा इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में भी उनकी प्रतिमा लोकार्पण होगी. साथ ही राजीव गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का लोकार्पण होगा.
पढ़ें: जोधपुर में CM गहलोत ने की जमकर सियासी बात लेकिन OBC आरक्षण पर साधी चुप्पी
इसके अलावा शहर के करीब एक दर्जन निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने के साथ मुख्यमंत्री लोकार्पण भी करेंगे जिनमें बस्सी के नव स्वीकृत कन्या और कृषि महाविद्यालय भवन की आधारशिला भी शामिल है. जड़ावत के अनुसार मुख्यमंत्री के हाथों प्रदेश के 20 नए नर्सिंग कॉलेज के भवनों के साथ पांच पैनोरमा के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. वहीं 5 नवनिर्मित पैनोरमा का लोकार्पण भी होगा. बाद में इंदिरा गांधी स्टेडियम में ही मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने दी वित्तीय स्वीकृति: 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए 18.38 करोड़ रुपए मंजूर
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर 14 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण ब्लॉक कार्यकर्ताओं की श्रीनाथ वाटिका में बैठक रखी गई है. साथ ही शहरी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी जिसमें कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इस मौके पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला संगठन मंत्री करण सिंह सांखला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, महेंद्र शर्मा, एहसान पठान आदि भी मौजूद थे.