चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. उन्होंने निंबाहेड़ा और कपासन में जनसभाओं को संबोधित किया. हालांकि, चित्तौड़गढ़ में शाम को चित्तौड़गढ़ , प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का संवाद सम्मेलन का भी आयोजन था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. मुख्यमंत्री सीधे हेलीकॉप्टर से निंबाहेड़ा पहुंचे, जहां सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पुत्र हरीश आंजना की स्मृति में हरीश आंजना एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लिया और 142 नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देने के साथ सभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजन से आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को सम्बल मिलता है. इन आयोजनों में विभिन्न समाज, जाति और धर्म के परिवार सम्मिलित होकर अनेेकता में एकता की भावना को साकार करते हैं. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा और कहा कि देश में लोकतंत्र मजबूत रहना चाहिए. भारत अनेकता में एकता का देश है. यहां हजारों जातियों व भाषा-भाषियों के साथ ही विभिन्न धर्माें के लोग निवास करते हैं. मजबूत लोकतंत्र व संविधान हमारे देश की ताकत है. देश में कानून का राज होना आवश्यक है. यदि लोकतंत्र और संविधान कमजोर होंगे तो देश में स्थितियां विकट हो जाएंगी. उन्होंने 142 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं तथा उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की.
सरकार की गिनाई उपलब्धियां : गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभान्वित कर राहत पहुंचाई है. इन योजनाओं की पूरे देश में सराहना व चर्चा हो रही है. योजनाओं को भविष्य में और मजबूत किया जाएगा, जिससे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है. जल्द ही प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को तीन साल की इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं-बालिकाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी विचार व्यक्त किए. बाद में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे कपासन पहुंच गए, जहां महंगाई शिविर का निरीक्षण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कपासन में एडीजे कैंप कोर्ट की मांग पर कहा कि हाईकोर्ट से रिपोर्ट तैयार करवा कर उनकी मांग पूरी करने का प्रयास किया जाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री ने आकोला को नगर पालिका का दर्जा देने और पहुना में नायब तहसील की मांग के प्रति सहमति जताई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा वाले आएंगे, लेकिन यदि उनके बहकावे में आ गए तो यह सारी योजनाएं बंद हो जाएगी. उन्होंने सरकार के कामकाज को देखते हुए कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने का आह्वान किया. इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.