ETV Bharat / state

Hemp Smugglers arrested in Chittorgarh: ग्रेनाइट पत्थर की आड़ में विशाखापट्टन से भीलवाड़ा ले जा रहे थे गांजा, चित्तौड़गढ़ में पकड़े गए

ग्रेनाइट पत्थर की आड़ में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के ओछ्ड़ी टोल नाका पर नाकाबंदी में दो 12 चक्का ट्रक ट्रेलरों से 55 लाख रुपए कीमत का 305 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पकड़े गए चार तस्करों (Hemp smugglers arrested in Chittorgarh) ने बताया कि वे कई सालों से ट्रेलर मालिक के कहने पर तस्करी कर रहे हैं.

Hemp Smugglers arrested in Chittorgarh
ग्रेनाइट पत्थर की आड़ में विशाखापट्टन से भीलवाड़ा ले जा रहे थे गांजा
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 9:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर टीम (CID crime branch action in Chittorgarh against hemp smuggling) ने चित्तौड़गढ़ में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अजमेर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. सदर थाना क्षेत्र के ओछ्ड़ी टोल नाका पर नाकाबंदी में दो 12 चक्का ट्रक ट्रेलरों से 55 लाख रुपए कीमत का 305 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा तस्करी के मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे थे.

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी श्रवण नाथ, परमेश सेन, मोती नाथ और कमलेश भीलवाड़ा के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में भीलवाड़ा निवासी ट्रेलर मालिक शंकर सिंह शक्तावत के लिए विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया है. शंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम ने संभावित स्थान पर दबिश दी. मगर वह भनक लगते ही फरार हो गया. आरोपियों ने बताया कि कई सालों से हर महीने 2 बार विशाखापट्टनम ग्रेनाइट पत्थर लेकर जाते हैं और वहां से आते वक्त ट्रेलर मालिक के कहने पर गांजा लेकर आते हैं. शंकर सिंह 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा मंगवाकर 15000 रुपए प्रति किलो तक बेच देता था.

पढ़ें: सीकर में गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 263 किलो गांजा बरामद

सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी डॉ राहुल प्रकाश के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राम सिंह, सहायक उप निरीक्षक दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, शाहिद अली और कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह की टीम को रवाना किया गया. टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के ओछ्ड़ी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान दो 12 चक्का ट्रेलरों को रुकवा कर तलाशी ली, तो उनकी बॉडी के नीचे एक विशेष प्रकार के बॉक्स में कट्टो में छुपा कर रखा अवैध 305 किलो 800 ग्राम गांजा मिला.

पढ़ें: करधनी पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई, 25 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

चारों तस्करों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा और कांस्टेबल रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.

चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर टीम (CID crime branch action in Chittorgarh against hemp smuggling) ने चित्तौड़गढ़ में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अजमेर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. सदर थाना क्षेत्र के ओछ्ड़ी टोल नाका पर नाकाबंदी में दो 12 चक्का ट्रक ट्रेलरों से 55 लाख रुपए कीमत का 305 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा तस्करी के मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे थे.

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी श्रवण नाथ, परमेश सेन, मोती नाथ और कमलेश भीलवाड़ा के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में भीलवाड़ा निवासी ट्रेलर मालिक शंकर सिंह शक्तावत के लिए विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना बताया है. शंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम ने संभावित स्थान पर दबिश दी. मगर वह भनक लगते ही फरार हो गया. आरोपियों ने बताया कि कई सालों से हर महीने 2 बार विशाखापट्टनम ग्रेनाइट पत्थर लेकर जाते हैं और वहां से आते वक्त ट्रेलर मालिक के कहने पर गांजा लेकर आते हैं. शंकर सिंह 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा मंगवाकर 15000 रुपए प्रति किलो तक बेच देता था.

पढ़ें: सीकर में गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 263 किलो गांजा बरामद

सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी डॉ राहुल प्रकाश के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राम सिंह, सहायक उप निरीक्षक दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, शाहिद अली और कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह की टीम को रवाना किया गया. टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के ओछ्ड़ी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान दो 12 चक्का ट्रेलरों को रुकवा कर तलाशी ली, तो उनकी बॉडी के नीचे एक विशेष प्रकार के बॉक्स में कट्टो में छुपा कर रखा अवैध 305 किलो 800 ग्राम गांजा मिला.

पढ़ें: करधनी पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई, 25 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

चारों तस्करों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा और कांस्टेबल रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.