चित्तौड़गढ़. जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल (SP Rajendra prasad Goyal) ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) से गत दिनों ही 15 पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण किये गए थे. जिसमें उदयपुर एसीबी से राजेन्द्र प्रसाद गोयल को चित्तौड़गढ़ लगाया गया. यह मेवाड़ का तीसरा जिला है जहां गोयल पुलिस अधीक्षक के रूप में लगाए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि मुझे खुशी है कि एक बार फिर मुझे मेवाड़ के एक जिले में एसपी का पद मिला है. इससे पहले बांसवाड़ा और उदयपुर का चार्ज मैंने संभाला था. चित्तौड़गढ़ जिले में भी 10 दिन के लिए मैंने कार्य किया हुआ है. प्राथमिकता के बारे में पूछने पर नवनियुक्त एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ प्राथमिकताएं तय की गई हैं. उन प्राथमिकताओं को जिले में अमल करवाना मेरा काम है और इसके लिए में प्रयास करूंगा.
उन्होंने कहा कि संगठित अपराधों सहित संपत्ति संबंधी अपराधों में भी अंकुश लगाने की कोशिश करूंगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो आदतन अपराधी हैं वे या तो जिले के बाहर रहेंगे या जेलों के अंदर रहेंगे. जनता के लिए यह कोशिश की जाएगी कि वह बेझिझक अपनी बात खुल कर पुलिस को कह सके. चाहे वह अपने पास की चौकी हो, पुलिस स्टेशन हो या एडिशनल एसपी का कार्यालय. इसके अलावा में भी यहां जनता के लिए ही हूँ, लोग जब चाहें पुलिस के पास आकर मदद मांग सकते हैं. जनता के लिए पुलिस का द्वार हमेशा से खुला था और रहेगा.
पढें: चित्तौड़गढ़: कीमत बढ़ाने के लिए धनिए पर की जा रही थी पॉलिश, RAID मार 625 कट्टे किए जब्त
कार्य भार ग्रहण करने से पहले पहुंचे बेगूं
जानकारी में यह भी सामने आया कि सोमवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल को कार्य भार ग्रहण करना था. लेकिन रविवार रात को बेगूं क्षेत्र में भीड़ ने पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर गोयल सोमवार सुबह ही बेगूं चले गए. शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उन्होंने कार्य भार ग्रहण किया.