चित्तौड़गढ़. देश के पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी का असर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है. पिछले 2 दिन से सर्दी फिर बढ़ गई. सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दिया है, जिसकी वजह से लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं.
दरअसल, ठंड की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोगों को गर्म वस्त्रों के साथ-साथ अलाव का सहारा लेते भी देखा जा सकता है. घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा रहा है. चित्तौड़गढ़ शहर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर नजर आ रही है. बढ़ते कोहरे की वजह से मौसम में भी बदलाव हुआ, जिसके चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ.
यह भी पढ़ेंः डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना
वहीं, सड़कें, गलियां, मोहल्ले सभी कोहरे में तब्दील हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहन दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है. कोहरे की वजह से ठंड ने भी अपने पैर पसार लिए हैं. कोई आग जलाकर तो कोई चाय के ठेले पर गरम गरम चाय की चुस्की लेकर ठंड से बचाव कर रहा है.
हालांकि, गेहूं की फसल के लिए कोहरे को अच्छा माना जा रहा है, लेकिन कोहरे के चलते सब्जी सहित दूसरी फसलों में पाला पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है. कृषि विभाग ने पाले से बचाव के लिए किसानों को हल्की सिंचाई करने की सलाह दी है.