चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय में विवाह समारोह में चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. रविवार रात सदर थाना अंतर्गत शहर के मध्य स्थित पद्मावत गार्डन में शादी समारोह के दौरान उचक्के सोने के आभूषण और नकदी से भरा पर्स लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले वरना NDA का सहयोगी दल बने रहने पर करना पड़ेगा पुनर्विचार : बेनीवाल
घटना के बाद समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. जिस पर पुलिस थाने में सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि शहर के मध्य महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर पद्मावत मैरिज गार्डन में चल रहे एक शादी समारोह के बीच उचक्के दूल्हे की माता का कुर्सी पर रखा एक बैग लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस
दूल्हे की माता स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने गई थी. जब फोटो सेशन करवा कर दूल्हे की मां वापस कुर्सी पर आई तो वहां से उसका पर्स गायब मिला. पर्स में करीब 5.50 लाख के सोने के आभूषण और नगद राशि थी. इसमें 3 तोला वजनी मंगलसूत्र, एक तोले के कान के झुमके और टॉप्स, हाथ की रिंग और करीब 1.60 लाख की नगद राशि के साथ ही मोबाइल भी उसमें रखा हुआ था. इसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने शहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.