चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र के निंबाहेड़ा मार्ग पर टैंकर हादसे में झुलसे एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को निंबाहेड़ा मार्ग पर जालमपुरा स्थित जोगणिया ढाबे के पीछे टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ निकालने के दौरान टैंकर भभक उठा था.
इस हादसे में टैंकर चालक नीलेश पुत्र रमेश ओड, हेल्पर राहुल पुत्र सीताराम ओड और होटल कर्मचारी नारायण लाल प्रजापत बुरी तरह से झुलस गए थे. तीनों को जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां राहुल गुर्जर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. जबकि दो अन्य को उदयपुर से अहमदाबाद रेफर किया गया. जिसमें एक नारायण लाल प्रजापत ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक का अहमदाबाद में ही पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
जानें कैसे लगी टैंकर में आग - बताया गया कि मृतक नारायण लाल पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी के बाद टैंकर के नोजल के पास ढक्कन को फिक्स करने के लिए वेल्डिंग कर रहा था. तभी अचानक टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते टैंकर के साथ-साथ तीनों ही आग की चपेट में आ गए. जबकि टैंकर का खलासी बबलू पुत्र रतन लाल गुर्जर जो कि घटना के दौरान टैंकर पर चढ़कर ढक्कन बंद कर रहा था, आग से बचने के लिए टैंकर से कूद गया. इस घटना में वह झुलस हो गया. मामले में टैंकर मालिक आनंद अग्रवाल की ओर से ढाबा मालिक ओछड़ी निवासी लाल सिंह पुत्र डालचंद जाट, टैंकर चालक नीलेश, हेल्पर राहुल और होटल कर्मचारी नारायण लाल के साथ ही खलासी बबलू के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ चोरी का मामला दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें - डीजल चोरी के दौरान टैंकर में लगी आग, हादसे में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
पुलिस ने मानव जीवन संकट में डालने के साथ चोरी के आरोप में ढाबा मालिक लाल सिंह के बाद टैंकर के खलासी बबलू गुर्जर को गिरफ्तार कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. इस हादसे में झुलसे नीलेश की हालत अभी गंभीर बताई गई है. वह भी 90 फीसदी तक झुलस चुका है. फिलहाल अहमदाबाद में उसका उपचार चल रहा है. आपको बता दें कि इस हादसे के बाद पुलिस के साथ-साथ खाद्य आपूर्ति विभाग भी सक्रिय हो गया, लेकिन टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से इसके तीसरे ही दिन गंगरार इलाके में लगभग 29000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ एक ढाबे से पकड़ा गया. हालांकि, मौके से टैंकर पकड़ लिया गया, लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, दो दिन पहले पुलिस ने एक ढाबे से टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने की वारदात का खुलासा भी किया था.