चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ मंदिर का भंडार आज खोला गया. शाम तक करीब 6 करोड़ की राशि की गिनती कर ली गई. जबकि शेष राशि की गणना अब शनिवार से शुरू होगी. कल अमावस्या होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी. ऐसे में दान राशि की गणना करना संभव नहीं होगा.
प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. पहले दिन 5 करोड़ 98 लाख 34 हजार राशि की गणना की गई. छोटे नोट एवं सिक्कों एवं सोना चांदी का तौल व ऑनलाइन कार्यालय जमा भेंट राशि की गणना अमावस्या के बाद होगी. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली एवं मंदिर बोर्ड के सदस्य शंभू सुथार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा श्री लाल कुलमी, भेरूलाल सोनी एवं मंदिर के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे. ज्ञात रहे कि मंदिर का दानपात्र हर महीने चौदस पर खोला जाता है. मेवाड़ के प्रमुख आराध्य भगवान सांवलिया सेठ की महिमा देश के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है. उसी का नतीजा है कि राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित देश के हर कोने से अपनी मन्नत को लेकर श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते है.
ये भी पढ़ेंः Chittorgarh Krishna Dham: सांवरिया सेठ के दान पात्र से निकली साढ़े 6 करोड़ की राशि..देखें वीडियो
खासकर मालवांचल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि मंदिर के दानपात्र से प्रतिमाह करीब 10 करोड़ रुपए तक की दान राशि प्राप्त होती है. जिसे मंदिर के मेंटेनेंस और कर्मचारियों के खर्चे के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है. वहीं एक हिस्सा आसपास के 16 गांव के विकास के लिए दिया जाता है. प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार दान राशि की गणना अब शनिवार से शुरू होगी क्योंकि शुक्रवार को अमावस्या पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में शुक्रवार को दान राशि की गणना नहीं होगी.