चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के प्रधान देवेंद्र कंवर ने शनिवार दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया. इसके तुरंत बाद उन्होंने साधारण सभा की बैठक बुलाई और कई प्रस्ताव का अनुमोदन किया. क्योंकि, 14 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहा है और इसके बाद करीब 1 माह तक शुभ कार्य नहीं हो पाएंगे. इसे देखते हुए देवेंद्र कंवर ने आज दोपहर 12:15 बजे पंचायत समिति में पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कर लिया.
पढ़ें: क्या आज हनुमान बेनीवाल BJP से तोड़ देंगे गठबंधन?...कोटपूतली में सभा के बाद करेंगे दिल्ली कूच
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयकारों से पंचायत समिति परिसर को गुंजायमान कर दिया. इसके तुरंत बाद प्रधान देवेंद्र कंवर अपने पति धनेत ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी के साथ सभागार पहुंची. यहां चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी के चेयरमैन और जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट आदि ने प्रधान सहित पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया.
पढ़ें: सीकर: दुल्हन लेकर लौट रहे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, हालत गंभीर
स्वागत समारोह के बाद प्रधान की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक प्रारंभ हुई. जिसमें लंबित प्रस्तावों पर चर्चा की गई और पंचायत समिति सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने इस पद को कांटों का ताज बताते हुए कहा कि पार्टी लोगों की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. वहीं, मिट्ठू लाल जाट ने भी अपने विचार रखें. इसके बाद लंबित प्रस्ताव की अनुमोदना के साथ बैठक संपन्न हो गई.