चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से 10 किलो से अधिक अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो कि धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडफिया थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत पुलिस जाप्ते के साथ रैफरल अस्पताल के सामने नाकेबंदी कर रखी थी. वाहनों की जांच के दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की एक बाइक को रोंग साइड में लेकर आया. पुलिस की ओर से बाइक रोकने पर आरोपी बाइक को भादसौड़ा की तरफ लेकर भागने लगा.
पढ़ेंः Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने बाइक सवार को पीछा करके रुकवाया, संदिग्ध लगने पर उसके बैग की तलाशी लगी गई. बैग की तलाशी क दौरान 5 अलग-अलग पॉलिथिन की थैलियों में 10 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम मिली है. पुलिस ने अफीम को जब्त करते हुए आरोपी रूपाजी का खेड़ा थाना मंडफिया निवासी दिनेश पुत्र भगवान लाल जाट को गिरफतार कर लिया. जब्त अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अफीम को कहां से लेकर आया है और इसे किस जगह पर सप्लाई किया जाना था. आपको बता दें कि इससे पहले ही चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ पकड़ हैं.