कपासन (चित्तौड़गढ़). चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 332 किलो डोडा चूरा जब्त कर लिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से जब्ती की है. पुलिस के पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
बेगू उपखण्ड के नन्दवाई क्षेत्र के घटाबाव तिराहे पर नाकाबन्दी कर पुलिस ने एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार सहित 332 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर लिया. बेगू पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्रसिंह जेन ने बताया कि पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर के द्वारा नन्दवाई क्षेत्र के घटाबाव तिराहे पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान सुबह पांच बजे के करीब चरछा की तरफ से एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार नम्बर आरजे 14 यूई 6398 आती दिखी लेकिन पुलिस जाब्ते को देखकर कार चालक गाड़ी लेकर वापस भागने लगा.
यह भी पढ़ें: ग्राम विकास अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा
इस पर थानाधिकारी संजय गुर्जर ने मय जाब्ता उसका पीछा किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें 19 कट्टे अवैध डोडा चूरा के मिले जिसे जब्त कर लिया गया. पारसोली थाने पर तौल करने पर कुल वजन 332 किलो 600 ग्राम निकला. इस पर कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिम की तलाश की जा रही है. बेगू थानाधिकारी रतनसिंह मामले की जांट कर रहे हैं.