चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस की ओर से 163 पदों पर आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम देर रात जारी कर दिया (Chittorgarh police constable recruitment results) गया. परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस व जिला पुलिस की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है. सफल अभ्यर्थियों को 25 नवम्बर को प्रातः 9 बजे चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थिति देनी होगी.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार जिला चित्तौड़गढ़ के लिए विज्ञापित कुल 163 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के चयनित अभ्यर्थियों से ओबीसी वर्ग के 3 पुरुष अभ्यर्थियों को पूर्व में इस जिले को आवंटित किया जा चुका है. चयनित अभ्यर्थियों को कांस्टेबल सामान्य पद पर नियुक्ति के लिए मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, समस्त मूल दस्तावेज की जांच 25 नवम्बर, 2022 को रिर्जव पुलिस लाइन जिला चित्तौड़गढ़ में की जाएगी.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2020 की शारीरिक दक्षता परीक्षा पर लगाई रोक
समस्त मूल प्रमाण पत्र व इनकी एक-एक फोटो प्रति स्वयं प्रमाणित व हाल में खीचें गये पासपोर्ट साइज के 10 रंगीन फोटो के साथ 25 नवंबर सुबह 9 बजे तक रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों का उपस्थिति देने के उपरान्त बायोमेट्रिक सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जावेगा. अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन के उपरान्त ही नियुक्ति दी जावेगी.