चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस की ओर से पकड़े गए हथियारों के जखीरे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ट्रक चालक पंजाब से कारतूस ले जाकर मध्यप्रदेश में सप्लाई करते थे. इन्हीं पैसों से मध्यप्रदेश से सस्ते दामों पर हथियार खरीद कर पंजाब ले जाते थे.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने अच्छी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने प्याज से भरे एक ट्रक को रुकवाया. इस ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध थी. ट्रक में चालक के पास वाली सीट के नीचे एक प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ नजर आया. इसके खोल जांच करने पर 10 अवैध देशी पिस्टल, 20 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस मिले. इस पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर: दो पुत्र और पिता पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
आरोपी ट्रक चालक पंजाब के तरणताल जिले में रहने वाले हरविंदर सिंह जट सिख, खलासी तलविंदर सिंह जट सिख और इनके साथी परवदीप सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अवैध हथियार करीब 400 किलोमीटर दूर से लेकर आए हैं. इस पर एक टीम जांच के लिए भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें. अलवर के भर्तहरि धाम में साधु की हत्या करने वाले दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने जो हथियार पकड़े थे, वे सभी देशी पिस्तौल हैं. देखने में ये सभी हथियार विदेशी लग रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो अत्याधुनिक हथियार होकर इन पर मेड इन जापान और USA लिखा हुआ था. लेकिन जांच की तो ये सभी चमचमाती पिस्तौल देसी निकली. इसमें दो मैनजीन में एक साथ 20 से ज्यादा कारतूस भरे जाकर लगातार फायर किए जा सकते हैं.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि टीम को रिवार्ड देने का आदेश किया जाएगा. टीम के प्रत्येक सदस्य को नियमानुसार एक बार का सर्वाधिक रिवार्ड एक हजार रुपए का रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. मौके पर सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर, हेड कांस्टेबल बाबूलाल और सुंदरपाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, रणजीत जाखड़ और चालक रामकुमार ने कार्रवाई की थी.