ETV Bharat / state

24 लाख की अफीम के साथ पंजाब होमगार्ड के जवान सहित दो गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए एक कार से 8 किलो से अधिक अफीम जब्त किया गया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पंजाब होमगार्ड का जवान है.

Chittorgarh police action,  police arrested two accused
पंजाब होमगार्ड के जवान सहित दो गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निंबाहेड़ा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 8 किलो से अधिक अफीम पाई गई. पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में से एक पंजाब होमगार्ड का जवान है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत लगभग 24 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से नीमच - चित्तौड़गढ़ हाइवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई, जिसके संदिग्ध नजर आने पर रुकवाकर चैक किया गया. उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में प्लास्टिक की 8 थैली में 8 किलो 240 ग्राम अफीम मिली. इसे जब्त करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः CID CB की टीम को देखकर पानी की टंकी में घोल दी 8 किलो अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कार चालक पंजाब होमगार्ड हैड कांस्टेबल फिरोजपुर (पंजाब) निवासी हरजिन्द्रसिंह पुत्र अजायबसिंह उर्फ अजीबसिंह प्रजापति एवं उसके साथी गुरलाभसिंह पुत्र इन्द्रसिंह को गिरफतार किया गया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से अवैध अफीम खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल जीवनलाल, जगदीशचन्द्र, घनश्याम, कैलाशचन्द, रणजीत कुमार व चालक महावीरसिंह शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निंबाहेड़ा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 8 किलो से अधिक अफीम पाई गई. पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में से एक पंजाब होमगार्ड का जवान है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत लगभग 24 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से नीमच - चित्तौड़गढ़ हाइवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई, जिसके संदिग्ध नजर आने पर रुकवाकर चैक किया गया. उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में प्लास्टिक की 8 थैली में 8 किलो 240 ग्राम अफीम मिली. इसे जब्त करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः CID CB की टीम को देखकर पानी की टंकी में घोल दी 8 किलो अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कार चालक पंजाब होमगार्ड हैड कांस्टेबल फिरोजपुर (पंजाब) निवासी हरजिन्द्रसिंह पुत्र अजायबसिंह उर्फ अजीबसिंह प्रजापति एवं उसके साथी गुरलाभसिंह पुत्र इन्द्रसिंह को गिरफतार किया गया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से अवैध अफीम खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल जीवनलाल, जगदीशचन्द्र, घनश्याम, कैलाशचन्द, रणजीत कुमार व चालक महावीरसिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.