चित्तौड़गढ़. नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान जारी है. इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने झांझरिया तालाब के डूब क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी से ध्वस्त कर दी.
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद अतिक्रमण निरोधक दल को शहर के डाईट रोड स्थित झांझरिया तालाब में अतिक्रमण होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस पर अतिक्रमण निरोधक दल की ओर से इसकी सूचना परिषद प्रशासन को दी गई. जिसके बाद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने अतिक्रमण को तुरंत हटाये जाने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें- पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग
आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दल ने झांझरिया तालाब से अतिक्रमण को हटा दिया. इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दल प्रभारी देवेन्द्र कुमार मेनारिया एवं अतिक्रमण दस्ता उपस्थित था. इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद अतिक्रमण दल प्रभारी देवेंद्र मेनारिया ने बताया कि शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में झांझरिया तालाब में एक व्यक्ति ने अतिक्रमण किया था. यहां पर देखा गया कि नगर परिषद के भूखंड पर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है. इस पर दल की ओर से जेसीबी की सहायता से उसको तुड़वाया गया.
उन्होंने बताया कि जब भी मुख्यालय पर अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा.