ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अलर्ट मोड पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद, शहर से हट रहे कचरा पात्र - स्वच्छ भारत मिशन

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. इसमें शहर के कचरे को शत प्रतिशत कचरा संग्रहण गाड़ियों के माध्यम से संग्रहित कर शहर के बाहर स्थित डंपिंग यार्ड एकत्रित किया जा रहा है. वहीं शहर को कचरा पात्र से मुक्त करवाने के लिए भी नगर परिषद की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Uday Lal Anjana visits Chittorgarh, Chittorgarh city council
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अलर्ट मोड पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:48 AM IST

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री की ओर से देश को स्वच्छ बनाने के उदेश्य से 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद अपनी वर्तमान रेटिंग 194 से और सुधार करने के लिए जोर लगा रही है. गत बार 200 पायदान के करीब आई चित्तौड़गढ़ नगर परिषद 2 अंकों में आने की कवायद कर रही है. इसके लिए नगर परिषद नगर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसमें परिषद घर-घर कचरा संग्रहण पर विशेष जोर दे रही है तो साथ ही शहर को कचरा पात्र से मुक्त करने के लिए भी विशेष अभियान चला रही है.

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अलर्ट मोड पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. इसमें शहर के कचरे को शत प्रतिशत कचरा संग्रहण गाड़ियों के माध्यम से संग्रहित कर शहर के बाहर स्थित डंपिंग यार्ड एकत्रित किया जा रहा है. वहीं शहर को कचरा पात्र से मुक्त करवाने के लिए भी नगर परिषद की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इससे कि शहर को स्वच्छ व बीमारियों से मुक्त रखने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, कार्यालय पर की जनसुनवाई

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर परिषद की टीम अलर्ट मोड पर है. जागरूकता के लिए शहर में फ्लैक्स, होर्डिंग्स और ऐप डाउनलोड करवाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था की निगरानी वह स्वयं कर रही हैं, इसमें लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को चार्ज शीट भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन में वर्तमान रेटिंग 194 सुधार करने के लिए भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं और इसे अब 2 अंकों में लाने का प्रयास है.

वहीं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में चित्तौड़गढ़ की रैकिंग को सुधारने के लिए पूरी टीम प्रयासरत है और इसे दो अंकों में लाने का पूरा प्रयास टीम कर रही है. इसके लिए सरकार के नियमों, एनजीटी के मानको के अनुसार ट्रेचिंग ग्राउंड पर नियमानुसार जो सुविधाएं चाहिए. उसके अनुसार ही नगर परिषद कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड में पुराना जो कचरा पड़ा है उसे डिस्पोजल करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इसके साथ ही कम्पोजिट यूनिट का कार्य भी डंपिंग यार्ड पर शुरू हो चुका है. घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 19 नई गाड़ियां भी लगाई गई है, जिससे कचरा संग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

सहकारिता मंत्री ने किया कृषि उपज मंडी का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र के निरीक्षण किया. साथ ही 'राजीव गांधी कृषक साथी योजना' एवं 'महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना के तहत' चेक वितरण कार्यक्रम में संबोधन दिया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के चलते कुछ क्षेत्रों में किसानों को गिरदावरी नहीं मिल पा रही है, लेकिन हम उसका भी रास्ता निकाल रहे हैं और आंशिक तौर पर किसानों को राहत भी दी गई है. चना, गेहूं और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है. इसी कड़ी में कृषि उपज मण्डी प्रांगण में समर्थन मूल्य पर जिंसों (चना,सरसों, गेहूं) का क्रय केन्द्र स्थापित किया गया और कृषि जिंसों की खरीदी प्रारम्भ की गई.

किसानों को ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा अपनी उपज वरीयता के आधार पर क्रय केंद्र लाकर बेचनी होगी. आंजना ने प्रतापगढ़ जिले के 4 और चित्तौड़गढ़ जिले के एक दावेदार को सहायता राशि के चेक वितरित किए.

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री की ओर से देश को स्वच्छ बनाने के उदेश्य से 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद अपनी वर्तमान रेटिंग 194 से और सुधार करने के लिए जोर लगा रही है. गत बार 200 पायदान के करीब आई चित्तौड़गढ़ नगर परिषद 2 अंकों में आने की कवायद कर रही है. इसके लिए नगर परिषद नगर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसमें परिषद घर-घर कचरा संग्रहण पर विशेष जोर दे रही है तो साथ ही शहर को कचरा पात्र से मुक्त करने के लिए भी विशेष अभियान चला रही है.

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अलर्ट मोड पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अब अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. इसमें शहर के कचरे को शत प्रतिशत कचरा संग्रहण गाड़ियों के माध्यम से संग्रहित कर शहर के बाहर स्थित डंपिंग यार्ड एकत्रित किया जा रहा है. वहीं शहर को कचरा पात्र से मुक्त करवाने के लिए भी नगर परिषद की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इससे कि शहर को स्वच्छ व बीमारियों से मुक्त रखने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, कार्यालय पर की जनसुनवाई

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर परिषद की टीम अलर्ट मोड पर है. जागरूकता के लिए शहर में फ्लैक्स, होर्डिंग्स और ऐप डाउनलोड करवाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था की निगरानी वह स्वयं कर रही हैं, इसमें लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को चार्ज शीट भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन में वर्तमान रेटिंग 194 सुधार करने के लिए भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं और इसे अब 2 अंकों में लाने का प्रयास है.

वहीं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में चित्तौड़गढ़ की रैकिंग को सुधारने के लिए पूरी टीम प्रयासरत है और इसे दो अंकों में लाने का पूरा प्रयास टीम कर रही है. इसके लिए सरकार के नियमों, एनजीटी के मानको के अनुसार ट्रेचिंग ग्राउंड पर नियमानुसार जो सुविधाएं चाहिए. उसके अनुसार ही नगर परिषद कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड में पुराना जो कचरा पड़ा है उसे डिस्पोजल करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इसके साथ ही कम्पोजिट यूनिट का कार्य भी डंपिंग यार्ड पर शुरू हो चुका है. घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 19 नई गाड़ियां भी लगाई गई है, जिससे कचरा संग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

सहकारिता मंत्री ने किया कृषि उपज मंडी का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र के निरीक्षण किया. साथ ही 'राजीव गांधी कृषक साथी योजना' एवं 'महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना के तहत' चेक वितरण कार्यक्रम में संबोधन दिया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के चलते कुछ क्षेत्रों में किसानों को गिरदावरी नहीं मिल पा रही है, लेकिन हम उसका भी रास्ता निकाल रहे हैं और आंशिक तौर पर किसानों को राहत भी दी गई है. चना, गेहूं और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है. इसी कड़ी में कृषि उपज मण्डी प्रांगण में समर्थन मूल्य पर जिंसों (चना,सरसों, गेहूं) का क्रय केन्द्र स्थापित किया गया और कृषि जिंसों की खरीदी प्रारम्भ की गई.

किसानों को ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा अपनी उपज वरीयता के आधार पर क्रय केंद्र लाकर बेचनी होगी. आंजना ने प्रतापगढ़ जिले के 4 और चित्तौड़गढ़ जिले के एक दावेदार को सहायता राशि के चेक वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.