ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद ने राजकीय भूमि से ध्वस्त किए अतिक्रमण - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने मंगलवार को परिषद एवं राजकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. गौरतलब है कि मोहर मंगरी के सामने की और कच्ची बस्ती स्थित है. इसके पास में ही नगर परिषद के अलावा पुलिस विभाग की जमीन है. यहां पर आए दिन अतिक्रमण की शिकायत सामने आती रहती है.

Illegal encroachment removed in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में हटा अवैध अतिक्रमण
चित्तौड़गढ़ में हटा अवैध अतिक्रमण
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने मंगलवार को मोहर मंगरी में अज्ञात लोगों की ओर से परिषद एवं राजकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दल जेसीबी लेकर पहुंचा और लोगों के अवैध कब्जे हटाए.

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की आयुक्त आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद को काफी समय से मोहर मंगरी मे अज्ञात भूमाफियो की ओर से परिषद और राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने और बेचान किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सभापति सन्दीप शर्मा ने ऐसे लोगो के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए.

इसी क्रम मे मंगलवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल मय संसाधन मोहर मंगरी पहुंचा. यहां पर ऐसे समस्त भूमाफियो की ओर से किए जा रहे अवैध कब्जो को परिषद संसाधनो से हटाया जाने की कार्रवाई की गई.

पढ़ें- डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा

इस दौरान सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेशचन्द्र चांवला, अतिक्रमण निरोधक दल के देवेन्द्र मेनारिया आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि मोहर मंगरी के सामने की और कच्ची बस्ती स्थित है. इसके पास में ही नगर परिषद के अलावा पुलिस विभाग की जमीन है. यहां पर आए दिन अतिक्रमण की शिकायत सामने आती रहती है.

चित्तौड़गढ़. नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने मंगलवार को मोहर मंगरी में अज्ञात लोगों की ओर से परिषद एवं राजकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दल जेसीबी लेकर पहुंचा और लोगों के अवैध कब्जे हटाए.

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की आयुक्त आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद को काफी समय से मोहर मंगरी मे अज्ञात भूमाफियो की ओर से परिषद और राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने और बेचान किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सभापति सन्दीप शर्मा ने ऐसे लोगो के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए.

इसी क्रम मे मंगलवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल मय संसाधन मोहर मंगरी पहुंचा. यहां पर ऐसे समस्त भूमाफियो की ओर से किए जा रहे अवैध कब्जो को परिषद संसाधनो से हटाया जाने की कार्रवाई की गई.

पढ़ें- डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा

इस दौरान सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेशचन्द्र चांवला, अतिक्रमण निरोधक दल के देवेन्द्र मेनारिया आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि मोहर मंगरी के सामने की और कच्ची बस्ती स्थित है. इसके पास में ही नगर परिषद के अलावा पुलिस विभाग की जमीन है. यहां पर आए दिन अतिक्रमण की शिकायत सामने आती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.