चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुन्डा से भेंट कर इनसे चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में जनजातीय विभाग से संबधित विभिन्न विषय में चर्चा की. जानकारी के अनुसार सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुन्डा से भेंट के दौरान कहा कि संसदीय क्षेत्र में जनजातिय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भविष्य को लेकर जनजाति कार्य मंत्रालय ने बहुत से ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उसी के तहत उनकी शिक्षा को लेकर देश भर में इस वर्ष बजट में 750 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जाने का निर्णय किया है.
इसके साथ ही इसकी लागत को भी बढ़ाकर 20 करोड़ से 38 करोड़ रुपए किया गया है. पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में तो इसके लिए 48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया. उसीके तहत सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में भी जनजाति के लिए जनजाति उप योजना (टीएसपी) के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र आते हैं. प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी तथा अरनोद ब्लॉक और उदयपुर जिले के अन्तर्गत कुराबड़ ब्लॉक जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत
वहां के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाए जाने के लिए केन्द्र सरकार के इन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को खोले जाने की अत्यन्त आवश्यकता को दर्शाते हुए आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद ,कुराबड़ ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करवाया जाए.