चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह से भेंट की और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए रक्षा मंत्रालय से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री से भेंट के दौरान आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में सेना के लिए आवश्यक मापदण्ड वाले योग्य युवाओं की प्रचुरता है.
मेवाड़ क्षेत्र के युवाओं के लिए सेना तथा केन्द्रीय सशस्त्र बलों के में भर्ति के लिए प्रशिक्षण कार्यालय नहीं होने से यहां के युवाओं को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है. इससे यहां के युवा योग्य होते हुए भी सेना तथा सशस्त्र बलों के लिए चयनित नहीं हो पाते हैं. मेवाड़ क्षेत्र में युवाओं के लिए सेना में भर्ति के लिये कॉचिंग/ट्रेनिंग सेन्टर के खुलने से यहां के युवा की सेना में भागीदारी निश्चित तौर पर बढे़गी.
यह भी पढ़ें- हस्तशिल्पियों ने सजाया उत्कृष्ट कला का मेला, कला के कद्रदान करने लगे दस्तकारों की हौसला अफजाई
सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि प्रतापगढ़ जिले में युवाओं की मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यहां पर सेना भर्ति प्रशिक्षण केन्द्र के खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कराए. इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले के लिए भूत पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय एवं सैनिक विश्रांति गृह के निर्माण के लिए भी आग्रह किया.