चित्तौड़गढ़. राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतू आयोग के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु अपनी एक टिप्पणी को लेकर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उन्होंने कंजर समाज की महापंचायत के दौरान भगवान राम पर अभद्र टिप्पणियां कर दीं थीं. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर कपासन क्षेत्र के कुछ लोग गुरुवार को कपासन पुलिस थाने पहुंचे और चतराराम के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
ये भी पढ़ेंः Baba Ramdev Controversial Statement: बाड़मेर आए बाबा रामदेव का विवादित बयान, धर्म विशेष को लेकर की ये टिप्पणी
कंजर महापंचायत में की थी आपत्तिजनक टिप्पणीः राधेश्याम वैष्णव द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल को मेवदा कॉलोनी में बंदी सुरेश कंजर की जेल में कथित मारपीट से हुई मौत के मामले में कंजर समाज की महापंचायत की गई थी. इस दौरान राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त देशबंधु ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जबकि महापंचायत में कपासन के तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग और प्रकाश चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. राज्य सरकार के प्रतिनिधि तहसीलदार की मौजूदगी में चतराराम की यह टिप्पणी क्षेत्र के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली है और समाज में विद्वेष पैदा करने की साजिश है. उनकी इस टिप्पणी का मूल मकसद समाज में अराजकता पैदा करना है. ऐसे में चतराराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह रिपोर्ट चतराराम की टिप्पणी वाले बयान की वीडियो सीडी के साथ थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह को सौंपी गई.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में बिना नाम लिए विधायक मलिंगा ने की रामदेव पर विवादित टिप्पणी, पौने दो आंख वाला बाबा कहा
हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे थे थाने परः इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद कपासन के पदाधिकारी दिलीप कुमार बारेगामा, मोहनलाल, नारायण लाल जाट, एडवोकेट नारायण लाल जाट कपासन, संदीप मोदी आदि भी मौजूद थे. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को बंदी सुरेश कंजर की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. उसे कपासन उप कारागृह से गंभीर हालत में चिकित्सालय लाया गया था. उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी पाए गए थे. इसे लेकर 2 दिन पहले परिजनों की रिपोर्ट पर कपासन पुलिस थाने में उप कारागृह कपासन के जेलर सहित जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी चल रही है. इस मामले में कपासन थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि राधेश्याम सहित कुछ लोगों द्वारा इस संबंध में परिवाद पेश किया गया है. जिसे जांच में लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहना है चतराराम देशबंधु काः इस संबंध चतराराम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी बोला है धार्मिक तत्वों के आधार पर बोला है. रामायण के 17 खंडों में इसका पूरा वृतांत है और उसी के आधार पर मैंने अपनी बात रखी थी. जहां तक भावनाएं आहत होने का मामला है. मैंने धार्मिक ग्रंथों से हटकर कोई भी बात नहीं कही. परिवाद का जरूरत पड़ने पर समुचित जवाब दिया जाएगा.