चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे में युवक की मौत हो गई. दरअसल सीढ़ियों से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वह सीढ़ियों से कैसे गिरा, शंभूपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत
पैर फिसलने से नीचे गिरा था युवकः सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र में आने वाले घटियावली गांव की है. इस संबंध में ताराचंद गाडरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार देर शाम उसका पुत्र 23 वर्षीय पुष्कर मकान की सीढ़ियां चढ़ रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से लुढ़कता हुआ बिल्कुल नीचे गिरकर पड़ा और बेहोशी हो गया. यह देखकर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए और उसे चेक किया तो उसकी सांसे चल रही थीं. पिता सहित परिवार के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सिर पर लगी थी गंभीर चोटः चिकित्सकों के अनुसार उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी. जब तक उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं. उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी. संभवत सिर में अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. बहरहाल उसके सीढ़ियों से गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.