ETV Bharat / state

Chittorgarh Incident: पैर फिसलने से सीढ़ियों से गिरा युवक, हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में दम तोड़ा

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे में युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक सीढ़ियां चढ़ रहा था. अचानक पैर फिसलने से वह लुढ़कता हुआ बिल्कुल नीचे आ गिरा. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं.

Chittorgarh Incident
पैर फिसलने से सीढ़ियों से गिरा युवक, हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में दम तोड़ा
author img

By

Published : May 6, 2023, 2:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे में युवक की मौत हो गई. दरअसल सीढ़ियों से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वह सीढ़ियों से कैसे गिरा, शंभूपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

पैर फिसलने से नीचे गिरा था युवकः सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र में आने वाले घटियावली गांव की है. इस संबंध में ताराचंद गाडरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार देर शाम उसका पुत्र 23 वर्षीय पुष्कर मकान की सीढ़ियां चढ़ रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से लुढ़कता हुआ बिल्कुल नीचे गिरकर पड़ा और बेहोशी हो गया. यह देखकर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए और उसे चेक किया तो उसकी सांसे चल रही थीं. पिता सहित परिवार के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सिर पर लगी थी गंभीर चोटः चिकित्सकों के अनुसार उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी. जब तक उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं. उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी. संभवत सिर में अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. बहरहाल उसके सीढ़ियों से गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे में युवक की मौत हो गई. दरअसल सीढ़ियों से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वह सीढ़ियों से कैसे गिरा, शंभूपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

पैर फिसलने से नीचे गिरा था युवकः सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र में आने वाले घटियावली गांव की है. इस संबंध में ताराचंद गाडरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार देर शाम उसका पुत्र 23 वर्षीय पुष्कर मकान की सीढ़ियां चढ़ रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से लुढ़कता हुआ बिल्कुल नीचे गिरकर पड़ा और बेहोशी हो गया. यह देखकर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए और उसे चेक किया तो उसकी सांसे चल रही थीं. पिता सहित परिवार के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सिर पर लगी थी गंभीर चोटः चिकित्सकों के अनुसार उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी. जब तक उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं. उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी. संभवत सिर में अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. बहरहाल उसके सीढ़ियों से गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.