चित्तौड़गढ़. जिले में पहली महिला नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (Chittorgarh first woman SP) प्रीति जैन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. हनुमानगढ़ से स्थानांतरित होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची जैन का पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले से तस्करों का रूट तोड़ना प्राथमिकता होगी.
पुलिस अधीक्षक जैन का चार दिन पूर्व ही हनुमानगढ़ से चित्तौड़गढ़ स्थानांतरण हुआ है. जैन ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखना चुनौती है. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए जिले में पुलिस मित्रों और सीएलजी सदस्यों के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही अपराधों की रोकथाम और विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कार्य योजना बना कर कार्य किया जाएगा.
पढ़ें: सब्जी की कैरेट की आड़ में कर रहे थे डोडा चूरा की तस्करी, नाकाबन्दी में पिकअप छोड़ भागे बदमाश
उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं में मादक पदार्थ की तस्करी रोकना है. ऐसे में वे जिले में तस्करों के रूट को तोड़ने का प्रयास करेंगे. जिले से होकर बड़ी संख्या में मादक पदार्थ की तस्करी प्रदेश के अन्य जिलों में होती है. ऐसे में तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेंगे. जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार ने चार दिन पूर्व ही प्रीति जैन को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक लगाया था. लेकिन वे चार दिन बाद गुरुवार को कार्य भार ग्रहण करने पहुंची. कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों ने एवं विभिन्न थानों में तैनात थाना अधिकारियों ने जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया.