कपासन ( चितौड़गढ़). भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान नई अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.
अफीम किसानों का कहना है कि वर्तमान में मॉर्फिन के आधार पर जो नीति लगाई गई है. उसमें मॉर्फिन की मात्रा में 4.5 प्रतिशत की कमी की गई है, उसके बावजूद भी कई किसानों के अफीम पट्टे कट रहे हैं. जिसको लेकर उपस्थित किसानों ने औसत के आधार पर ही अफीम पट्टों के वितरण की मांग की.
पढ़ें : कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : किरण महेश्वरी
वहीं किसान इस सम्बंध में सांसद सीपी जोशी से भी मिले.जहां उन्होंने किसानों की समस्या को कम करने का आश्वासन दिया और कहा कि अगर किसानों को कोई समस्या होती है, तो वह दिल्ली तक जाएंगे.