ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ः कपासन में नई अफीम नीति के विरोध में प्रदर्शन

चितौड़गढ़ के सैकड़ों अफीम किसान जिला मुख्यालय पर नई अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया गया.

नई अफीम नीति विरोध,new opium policy protest
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:55 PM IST

कपासन ( चितौड़गढ़). भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान नई अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.

सैकड़ों अफीम किसानों नई अफीम नीति के विरोध में किया प्रदर्शन

अफीम किसानों का कहना है कि वर्तमान में मॉर्फिन के आधार पर जो नीति लगाई गई है. उसमें मॉर्फिन की मात्रा में 4.5 प्रतिशत की कमी की गई है, उसके बावजूद भी कई किसानों के अफीम पट्टे कट रहे हैं. जिसको लेकर उपस्थित किसानों ने औसत के आधार पर ही अफीम पट्टों के वितरण की मांग की.

पढ़ें : कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : किरण महेश्वरी

वहीं किसान इस सम्बंध में सांसद सीपी जोशी से भी मिले.जहां उन्होंने किसानों की समस्या को कम करने का आश्वासन दिया और कहा कि अगर किसानों को कोई समस्या होती है, तो वह दिल्ली तक जाएंगे.

कपासन ( चितौड़गढ़). भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान नई अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.

सैकड़ों अफीम किसानों नई अफीम नीति के विरोध में किया प्रदर्शन

अफीम किसानों का कहना है कि वर्तमान में मॉर्फिन के आधार पर जो नीति लगाई गई है. उसमें मॉर्फिन की मात्रा में 4.5 प्रतिशत की कमी की गई है, उसके बावजूद भी कई किसानों के अफीम पट्टे कट रहे हैं. जिसको लेकर उपस्थित किसानों ने औसत के आधार पर ही अफीम पट्टों के वितरण की मांग की.

पढ़ें : कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : किरण महेश्वरी

वहीं किसान इस सम्बंध में सांसद सीपी जोशी से भी मिले.जहां उन्होंने किसानों की समस्या को कम करने का आश्वासन दिया और कहा कि अगर किसानों को कोई समस्या होती है, तो वह दिल्ली तक जाएंगे.

Intro:एंकर-
चितौड़गढ़ - (सुनिल सरकार की रिर्पोट)
नई अफीम नीति को लेकर जिलेभर के किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों अफीम किसान चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंचे तथा उन्होंने अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए ,जोरदार प्रदर्शन किया। Body:एंकर-
चितौड़गढ़ -
नई अफीम नीति को लेकर जिलेभर के किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों अफीम किसान चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पहुंचे तथा उन्होंने अफीम नीति में परिवर्तन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए ,जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानो ने जिलाधीश कार्यालय पहुच कर धरना प्रदर्शन किया।
किसान वहां चित्तौड़गढ़ सांसद से भी मिले। अफीम किसानों का कहना है कि वर्तमान में मार्फिन के आधार पर जो नीति लगाई गई है मार्फिन की मात्रा में 4.5 की कमी भी की गई है ,उसके बावजूद भी कई अफीम किसानों के अफीम पट्टे कट रहे है। उपस्थित किसानो ने औसत के आधार पर ही अफीम पट्टों के वितरण की मांग ।
इसको लेकर सांसद से भी मिले सांसद सीपी जोशी ने भी आश्वासन दिया है कि यह मार्फिन नीति में किसी प्रकार की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ किसानों से कैसे समझा इसकी समझाइश की जा रही है वहीं उनका यह भी मानना है की नई अफीम नीति से अफीम के पट्टों में और वृद्धि होगी साथ ही उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि वे उनके साथ खड़े हैं तथा अगर किसानों को कोई समस्या आती है तो वह दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे।
साथ ही किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि फैक्ट्री द्वारा उनके साथ भ्रष्टाचार किया जा रहा है उस पर सांसद ने कहा कि इसकी भी जांच करवाई जा रही है ।Conclusion:उन्होंने कहा कि अफीम किसानों से कुछ पैसे भी अधिकारियों द्वारा लिया गया ।इसकी जांच जारी है अगर कोई दोषी सामने आता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। अफीम किसानों का आज जोरदार प्रदर्शन चित्तौड़गढ़ में देखने को मिला।
----------------------------------------
बाइट
सांसद _सीपी जोशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.