चितौड़गढ़. जिला जेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद प्रतापगढ़ के एक बंदी की उपचार के दौरान रविवार को जिला चिकित्सालय में मौत हो (Chittorgarh district jail prisoner died in hospital) गई. बंदी टीबी की बीमारी से पीड़ित था. चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जेल प्रशासन को सूचना दी है. मृतक के परिजनों को भी सूचित किया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
चित्तौड़गढ़ जेल अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना अंतर्गत खोडीया गांव निवासी धनपाल मेघवाल एनडीपीएस एक्ट के तहत चित्तौड़गढ़ जिला जेल में बंद था. इसका टीबी की बीमारी का उपचार चल रहा था. कई बार तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. शनिवार को भी इसकी तबीयत बिगड़ी तो जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया था. बाद में इसे छुट्टी दे दी गई. रविवार को भी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. दोपहर को उपचार के दौरान इसकी मौत हो (Prisoner death during treatment in Chittorgarh) गई.
पढ़ें: बारांः छबड़ा जेल में बंद बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
जेल अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस की ओर से सूचना मिली थी. इस पर जेल प्रशासन ने इसके परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने के बाद सदर थाना पुलिस शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाएगी. जेल अधीक्षक तेजी ने बताया कि धनपाल मेघवाल 19 मार्च, 2021 से ही जिला जेल में बंद था. उसकी बीमारी का पता चलने के बाद 8 फरवरी, 2022 से ही उसका उपचार करवाया जा रहा था, लेकिन लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी. रविवार को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया.