चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में बदमाश दिनदहाड़े चोरी की एक वारदात को अंजाम दे गए. मार्बल व्यवसाई किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर गए थे. महज कुछ घंटों बाद लौटे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. बदमाश मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी के साथ जेवर साफ कर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ेंः सिरोही में चोरों ने 6 घरों के तोड़े ताले, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवारः सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगवीर सिंह के अनुसार चोरी की यह वारदात सावा कस्बे की है. बदमाश मार्बल व्यवसाई के सूने मकान का ताला तोड़कर करीब साढ़े 7,00000 की नकदी और सोने के गहने पार कर गए. मार्बल व्यवसाई श्याम सुंदर कोठारी का कस्बे के जगदीश मंदिर के पास मकान है. उदयपुर जिले के भिंडर में कोई सामाजिक कार्यक्रम था. उसमें शामिल होने के लिए वह सुबह परिवार सहित भिंडर निकल गए थे. शाम को घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा देखकर आशंकित हो उठे. अंदर पहुंचे तो कमरों के साथ अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया गया.
वारदात में जानकार लोगों का हाथ होने की आशंकाः बदमाश साढ़े सात लाख की नकदी के साथ साढ़े 4 तोला सोने के जेवर चुरा ले गए. हालांकि अन्य स्थानों पर और भी जेवर पढ़े थे, लेकिन हड़बड़ी में चोर जो हाथ आया उसी को निकाल ले गए. तत्काल ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस भी पहुंच गई. चौकी प्रभारी शीतल गुर्जर इनके साथ मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली. एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड बुलाया गया. जिसने मौके से आवश्यक सुराग जुटाए. प्रारंभिक तौर पर चोरी की वारदात में जानकार लोगों का हाथ होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल पुलिस मौके के तथ्यों के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.