ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन, 30 अप्रैल तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़ में राज्य सरकार की अहम चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया. पोस्टर विमोचन में योजना के फायदे का बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-मित्र पर जाकर 30 अप्रैल तक पंजीयन करवा सकता है.

Poster Released in Chittorgarh,  Chiranjeevi Scheme
चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने के लिए लाई गई राज्य सरकार की अहम चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला परिषद सभागार में किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौजूद रहे. विमोचन में योजना के क्या-क्या फायदे होंगे और किस किस कैटेगरी के लोग इसका नि:शुल्क फायदा उठा पाएंगे इसकी विस्तार से जानकारी दी गई.

जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बताया कि 500000 रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए लगभग प्रतिवर्ष 38000 रुपए का भुगतान करना होता है लेकिन राज्य सरकार बड़े स्तर पर इस योजना को लेकर आई है. ऐसे में इसकी लागत कम आ रही है और कुछ हिस्सा सरकार भी वहन कर रही है. इस कारण बहुत कम भुगतान में 500000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा संभव हो पा रहा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक ने इसकी विशेषताएं बताई. योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए धर्मगुरुओं और धर्मस्थल प्रतिनिधियों को विस्तार से योजना की जानकारी दी गई.

पढ़ें- 999 करोड़ से भी ऊपर निकली शराब के ठेके की बोली

दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि लघु सीमांत और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के अलावा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे परिवार इसका निशुल्क लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा अन्य लोगों को 500000 रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए 850 रुपए का प्रतिवर्ष भुगतान करना होगा.

आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले को राज्य सरकार की ओर से 2,38,000 परिवारों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है. कोई भी व्यक्ति ई-मित्र पर जाकर 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य बीमा के लिए पंजीयन करवा सकता है. पोस्टर विमोचन में जिले के प्रमुख धर्म गुरु और धर्म स्थलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

सामाजिक संगठन चला रहे है वैक्सीनेशन को लेकर मुहिम

कोरोना से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है, इसके बावजूद वैक्सीनेशन गति नहीं पकड़ पा रहा. इसे लेकर सरकार तमाम तरह के प्रयासों में जुटी है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ प्रशासन के लिए राहत की खबर है कि सामाजिक संगठन भी अब वैक्सीनेशन मुहिम में कंधे से कंधा मिला ने जा रहे हैं. शहर में इसके लिए सबसे पहले पहल करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत ने वैक्सीनेशन कैंप लगाते हुए करीब 175 लोगों को वैक्सीन लगवाया.

वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से जहां लोगों को इंतजार करना पड़ता है वही संक्रमण फैलने की भी आशंका रहती है. इसे देखते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जयराम नेभनानी ने चिकित्सा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के पास वैक्सीनेशन कैंप लगाने का प्रस्ताव भेजा जिसे प्रशासन द्वारा तुरंत मंजूरी दे दी गई. उसी क्रम में संगठन द्वारा समाज की धर्मशाला में कैंप लगाया गया जिसमें 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सक की मौजूदगी में टीका लगाया गया.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने के लिए लाई गई राज्य सरकार की अहम चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला परिषद सभागार में किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौजूद रहे. विमोचन में योजना के क्या-क्या फायदे होंगे और किस किस कैटेगरी के लोग इसका नि:शुल्क फायदा उठा पाएंगे इसकी विस्तार से जानकारी दी गई.

जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बताया कि 500000 रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए लगभग प्रतिवर्ष 38000 रुपए का भुगतान करना होता है लेकिन राज्य सरकार बड़े स्तर पर इस योजना को लेकर आई है. ऐसे में इसकी लागत कम आ रही है और कुछ हिस्सा सरकार भी वहन कर रही है. इस कारण बहुत कम भुगतान में 500000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा संभव हो पा रहा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक ने इसकी विशेषताएं बताई. योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए धर्मगुरुओं और धर्मस्थल प्रतिनिधियों को विस्तार से योजना की जानकारी दी गई.

पढ़ें- 999 करोड़ से भी ऊपर निकली शराब के ठेके की बोली

दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि लघु सीमांत और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के अलावा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे परिवार इसका निशुल्क लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा अन्य लोगों को 500000 रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए 850 रुपए का प्रतिवर्ष भुगतान करना होगा.

आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले को राज्य सरकार की ओर से 2,38,000 परिवारों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है. कोई भी व्यक्ति ई-मित्र पर जाकर 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य बीमा के लिए पंजीयन करवा सकता है. पोस्टर विमोचन में जिले के प्रमुख धर्म गुरु और धर्म स्थलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

सामाजिक संगठन चला रहे है वैक्सीनेशन को लेकर मुहिम

कोरोना से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है, इसके बावजूद वैक्सीनेशन गति नहीं पकड़ पा रहा. इसे लेकर सरकार तमाम तरह के प्रयासों में जुटी है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ प्रशासन के लिए राहत की खबर है कि सामाजिक संगठन भी अब वैक्सीनेशन मुहिम में कंधे से कंधा मिला ने जा रहे हैं. शहर में इसके लिए सबसे पहले पहल करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत ने वैक्सीनेशन कैंप लगाते हुए करीब 175 लोगों को वैक्सीन लगवाया.

वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से जहां लोगों को इंतजार करना पड़ता है वही संक्रमण फैलने की भी आशंका रहती है. इसे देखते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जयराम नेभनानी ने चिकित्सा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के पास वैक्सीनेशन कैंप लगाने का प्रस्ताव भेजा जिसे प्रशासन द्वारा तुरंत मंजूरी दे दी गई. उसी क्रम में संगठन द्वारा समाज की धर्मशाला में कैंप लगाया गया जिसमें 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सक की मौजूदगी में टीका लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.