चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान 336 किलो डोडा चूरा जब्त (Chhitorgarh Police Action) किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यह डोडाचूरा किसी के कहने पर राजगढ़ की तरफ से लेकर आ रहा था. पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत बुधवार देर रात साड़ास इलाके में नाकाबंदी को देखकर एक व्यक्ति ने कार को मोड़ कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसमें करीब 7 लाख रुपए का डोडा चूरा भरा हुआ मिला. थाना प्रभारी गोकुल डांगी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम सोनियाणा निवासी फूलचंद सालवी बताया.
डांगी ने बताया कि कार की तलाशी देने पर उसमें डोडा चूरा से भरे 18 कट्टे पाए गए. मौके पर वजन करने पर 336 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा निकला. इसके बाद पुलिस ने कार चालक फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने किसी के कहने पर डोडा चूरा को कार से राजगढ़ ले जाना बताया. पूछताछ के दौरान कार चालक ने बताया कि उसके ससुराल त्रेस्था गांव का रहने वाला एक व्यक्ति उसे अपनी कार में राजगढ़, पारसोली लेकर गया. जहां यह कार पहले से चालू हालत में खड़ी थी और उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे. फूलचंद को देखकर वह दोनों व्यक्ति उतर कर रवाना हो गए. कार मालिक ने कहा की वह आगे आगे जाएगा और फूलचंद को कार चलाकर सोनियाना के पास हाईवे फोर लाइन तक लाना है, लेकिन वो पकड़ा गया. पुलिस कार मालिक की तलाश में जुट गई है.