चित्तौड़गढ़. समय सारिणी में बदलाव की आधिकारिक जानकारी जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने दी. उन्होंने बताया कि नई समय सारिणी में ट्रेनों के ठहराव का भी जिक्र है. ये नया टाइम टेबल शनिवार 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है. इसके अनुसार हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस अब चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर 23:00 बजे पहुंचेगी और 23:11 प्रस्थान कर जाएगी. इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस का आगमन 6:45 और प्रस्थान 6:55 पर रहेगा हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस का आगमन 23 बजे होगा और 10 मिनट बाद प्रस्थान कर जाएगी.
इंदौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दोपहर 1:40 पर पहुंचेगी तथा 150 पर प्रस्थान करेगी इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस 19:25 पर आने के साथ 19:30 पर रवाना हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मैसूर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का आगमन रात 12:15 पर होगा और 12:25 पर प्रस्थान करेगी. बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 12:05 पर आने के साथ 10 मिनट बाद और प्रस्थान कर जाएगी. रतलाम भीलवाड़ा डेमू के आगमन का समय 10: 35 मिनट रहेगा और 10:50 पर प्रस्थान कर जाएगी. रामेश्वरम अजमेर एक्सप्रेस 7:25 पर आएगी और 5 मिनट बाद प्रस्थान कर जाएगी.
उदयपुर सिटी मदार जंक्शन 11:55 पर आने के साथ 12:10 पर प्रस्थान करेगीl अजमेर बांद्रा टर्मिनस 23:35 पर पहुंचेगी और 23:45 पर रवाना हो जाएगी. योग नगरी ऋषिकेश उदयपुर सिटी 12:30 बजे पहुंचेगी और 12:45 पर प्रस्थान करेगीl मदार जंक्शन उदयपुर सिटी 13:35 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और 13.50 पर प्रस्थान करेगी तथा उदयपुर सिटी मंदसौर 17:15 पर चित्तौड़गढ़ आएगी और 10 मिनट बाद गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस 20:50 पर चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचेगी, इसका ठहराव 5 मिनट रहेगा.
जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस 20:50 पर पहुंच कर 20:55 पर प्रस्थान कर जाएगी. उदयपुर सिटी मैसूर एक्सप्रेस 23:10 पर पहुंच कर 20:20 पर रवाना होगी. चित्तौड़गढ़ रतलाम डेमू का चित्तौड़गढ़ आगमन 23:10 रहेगा और 14:20 पर प्रस्थान करेगी.