चित्तौड़गढ़. विधानसभा से निलंबन के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचे विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. आक्या का कहना है कि रीट मामले की जांच सीबीआई से होती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाएंगे. प्रदेश सरकार पर इसकी गाज (Akya targets Gehlot govt on REET paper leak) गिरेगी.
चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए आक्या ने कहा कि सरकार सीबीआई से इसलिए जांच नहीं करवाई रही है कि इनके मुख्यमंत्री व मंत्री जेल जाएंगे. विधायक ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच होगी तो इन्होंने जो मिल कर पेपर को आउट किया है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वह सामने आएगा. विधायक ने कहा कि डेढ़ साल बाद तो यह सरकार नहीं आएगी, लेकिन अगले 20-25 साल तक यह सरकार नहीं आने वाली प्रदेश में.
पढ़ें: अब 24 फरवरी को विधानसभा घेरेंगे बेरोजगार, उपेन ने बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग उठाई
विधायक ने कहा है कि सरकार ने इन पेपर को बड़े इंस्टिट्यूट, लोगों को 4 से 5 करोड़ में बेचा. मंत्रियों ने इसका व्यवसाय किया. इनके रिश्तेदारों को रीट के पेपर दिए गए. इससे जो युवा चार-पांच साल से मेहनत कर रहे थे, उनका इसमें चयन इसलिए नहीं हो पाया कि पेपर चार-पांच दिन पहले ही आउट हो गया था. आक्या के विधानसभा में छात्र हितों के मद्देनजर रीट परीक्षा में हुए घोटाले का विरोध करने पर छात्र एवं विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया. विभिन्न संगठनों के छात्रों ने भी माला पहना कर विधायक का स्वागत किया.