चित्तौड़गढ़. शहर के पन्नाधाय कॉलोनी में मंगलवार को एक चोरी की घटना सामने आई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. प्रारंभिक रूप से मकान से 25 लाख रुपए की नगदी, करीब 40 तोला वजनी सोने के आभूषण और 20 किलो चांदी चोरी होने की बात सामने आई है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के पन्नाधाय कॉलोनी में व्यवसाई अनूप धोखा के मकान में यह चोरी की वारदात हुई है. घटना के समय व्यवसाई अनूप धोका पत्नी के साथ उदयपुर गए हुए थे. बताया जा रहा है कि छत के रास्ते से चोर मकान में घुसे थे. दोपहर 12 बजे तक चौकीदार रमेश शर्मा मकान पर था, लेकिन शाम करीब 5 बजे जब नौकरानी मकान पर आई तो उसने ताले टूटे देखे.
पढ़ें- जोधपुर: शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे...हथियार बरामद
इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. मंगलवार शाम जब व्यवसाई मकान पर आकर देखा तो भीतर अलमारी का ताला टूटा था और सामग्री बिखरी हुई थी. इसके बाद व्यवसाई ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंती और जांच शुरू की.
फिलहाल, पुलिस मकान और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. प्रारंभिक रूप से 25 लाख रुपए की नगदी, 40 तौला वजनी सोने के आभूषण और करीब 20 किलो चांदी चोरी होने की जानकारी मिली है. पुलिस ने व्यवसाई की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.